Friday, 16 July 2021

India-Pakistan In Same Group: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत निश्चित, एक ही ग्रुप में किए गए शामिल

India-Pakistan In Same Group: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत निश्चित, एक ही ग्रुप में किए गए शामिल



        आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होना निश्चित है, क्योंकि दोनों ही चिरप्रतिद्वंद्वी एक ही ग्रुप में शामिल किए गए हैं।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को घोषणा की। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) को यूएई और ओमान शिफ्ट कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसका मेजबान है और इसका आयोजन ओमान और यूएई में किया जाएगा।

राउंड-1 में क्वॉलिफायर्स में भिड़ंत

     राउंड-1 में आठ टीमें होंगी जिसमें ऑटोमेटिक क्वॉलिफायर्स श्रीलंका और बांग्लादेश शामिल हैं। ये टीमें उन छह टीमों के खिलाफ खेलेंगी जिन्होंने क्वॉलिफाइंग इवेंट के जरिए इस टूर्नामेंट में जगह बनाई है। आयरलैंड, नीदरलैंड, नामीबिया श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में जबकि ओमान, पीएनजी, स्कॉटलैंड और बांग्लादेश ग्रुप बी में होंगे। सुपर-12 में ग्रुप-1 में गत विजेता वेस्टइंडीज, 2010 की चैंपियन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका है।

ऐसा होगा सुपर-12

     इनके अलावा राउंड-1 से क्वॉलिफाइ करने वाली अन्य दो टीम भी इस ग्रुप में शामिल होंगी। ग्रुप-2 में 2007 की चैंपियन टीम भारत, 2009 की विनर पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और राउंड-1 से क्वॉलिफाइ करने वाली अन्य दो टीम होंगी। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीम सुपर-12 स्टेज में पहुंचेगी। दो टीमें 20 मार्च 2021 की टीम रैंकिंग के आधार पर चुनी जाएंगी।

भारत और पाकिस्तान के मैचों का रेकॉर्ड

     भारत का टी20 विश्व कप के सभी सत्रों में पाकिस्तान के खिलाफ 5-0 का रेकॉर्ड रहा है। भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से दोनों देशों के बीच एक बार फिर आईसीसी के टूर्नामेंट में जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा। आईसीसी के कार्यवाहक सीईओ जिओफ एर्लाडिस ने कहा, ‘पुरुष टी20 विश्व कप के लिए ग्रुप की घोषणा कर खुशी हो रही है। इस दौरान कई दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलेंगे।’ टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी।

पहले दौर में 8 क्वालीफाइंग टीमें भाग लेंगी

        टूर्नामेंट के पहले दौर में आठ क्वालीफाइंग टीमें भाग लेंगी जो ओमान और यूएई में खेला जाएगा। इनमें से चार टीमें सुपर 12 दौर में पहुंचेगी जहां आठ क्वालीफायर होंगे। आगामी टूर्नामेंट 2016 के बाद पहला टी20 विश्व कप होगा। पिछली बार वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था। प्रारंभिक दौर में आठ टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल है।


आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप की घोषणा

राउंड-1

ग्रुप ए: श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया

ग्रुप बी: बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गुएना (पीएनजी) और ओमान।


सुपर-12

ग्रुप 1 - इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ग्रुप ए का विजेता, ग्रुप बी का रनर-अप

ग्रुप 2 - भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, अफगानिस्तान, रनर-अप A, ग्रुप बी का विजेता

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)

No comments:

Post a Comment