यामागुची को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु, मेडल से अब सिर्फ एक जीत दूर
तोक्यो : पीवी सिंधु तोक्यो ओलिंपिक की महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गईं। कांटे के मुकाबले में जापानी स्टार अकाने यामागुची को उन्होंने 21-13, 22-20 से हराया। इससे पहले एकतरफा प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में हराकर उन्होंने अंतिम आठ में जगह बनाई थी।
सिंधु की शानदार जीत
जापानी स्टार अकाने यामागुची को 21-13, 22-20 से हराते हुए भारतीय शटलर सेमीफाइनल में पहुंच गईं। वह पीवी सिंधु अपने दूसरे ओलिंपिक मेडल से महज एक जीत दूर है। पहला सेट एकतरफा अंदाज में जीतने के बाद दूसरे सेट में भी सिंधु ने शुरुआत बढ़त बनाई थी, लेकिन एक पल ऐसा भी आया जब यामागुची ने लगातार पॉइंट्स लेकर रियो ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट को दबाव में डाल दिया था। सिंधु पिछड़ने लगी। ऐसा लग रहा था कि मुकाबला तीसरे गेम तक चलेगा, लेकिन भारतीय स्टार ने अपनी नब्ज पर काबू रखते हुए पहले बराबरी की फिर ताकतवर स्मैश से मुकाबला अपने नाम किया।
(स्रोत: नवभारत टाइम्स)
No comments:
Post a Comment