Sunday, 25 July 2021

ओलिंपिक रिजल्टः मीराबाई ने दिलाया भारत को पहला पदक, जानिए आज कहां-कहां जीता भारत

ओलिंपिक रिजल्टः मीराबाई ने दिलाया भारत को पहला पदक, जानिए आज कहां-कहां जीता भारत




वेटलिफ्टर मीराबाई चानू  ने तोक्यो ओलिंपिक2021 में भारत के पदकों का खाता खोल दिया है। मीराबाई ने 49 किलोग्राम वर्ग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया।

मीराबाई चानू ने ओलिंपिक खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में पदक का भारत का 21 साल का इंतजार खत्म किया। चानू ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया।

इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में देश के लिए भारोत्तोलन में कांस्य पदक जीता था। 

चीन की होऊ झिऊई ने कुल 210 किग्रा (स्नैच में 94 किग्रा, क्लीन एवं जर्क में 116 किग्रा) कुल वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इंडोनेशिया की ऐसाह विंडी कांटिका ने कुल 194 किग्रा का वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया था।

No comments:

Post a Comment