मेक्सिको के गोल्फ कोर्स में घूमने निकला 15 फीट लंबा मगरमच्छ, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने
मेक्सिको के एक गोल्फ कोर्स में विशालकाय मगरमच्छ को टहलते देखकर लोगों के होश उड़ गए। इस मगरमच्छ की लंबाई 15 फीट से ज्यादा बताई जा रही है। इस घटना का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो फुटेज में विशाल मगरमच्छ को फेयरवे पर एक गड्ढे में शांति से चलते हुए देखा जा सकता है। ऐसा ही एक विशालकाय मगरमच्छ पिछले साल फ्लोरिडा में दिखा था। जिसके बाद सोशल मीडिया में उसकी वास्तविकता को लेकर बहस छिड़ गई थी।
रोंगटे खड़े करने वाले इस वीडियो को कैनकन के पास ड्रीम्स प्लाया मुजेरेस गोल्फ रिसॉर्ट में स्टैसी मिलर ने रिकॉर्ड किया था। मिलर अमेरिका के एरिजोना के रहने वाली हैं, जो अपने पति रयान और दोस्तों के साथ छुट्टी पर कैनकन आई हुई थीं। वीडियो में रयान अपनी पत्नी स्टैसी को जूम करने के लिए कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। जिसके बाद स्टैसी अपने पति को उस मगरमच्छ के पास से दूर हटने के लिए बोलती सुनाई दे रही हैं।
(स्रोत : नव भारत टाइम्स)
No comments:
Post a Comment