विश्व टेस्टक्रिकेट चैम्पियनशिप (IND vs NZ) का पहला दिन : बारिश बनी विलेन, बिना टॉस के ही पहले दिन का खेल रद्द
P B Sharma for Development Watch
साउथम्पटन : इंग्लैंड से क्रिकेट प्रेमियों को निराश करने वाली खबर आ रही है। साउथम्पटन में लगातार बारिश के चलते पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले का टॉस तक नहीं हो सका। अंपायर्स ने भारतीय समयानुसार शाम सवा सात बजे के आसपास मैदान का मुआयना किया, जिसके बाद खराब हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया।
मैच अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है कि अगले दिन का खेल 90 ओवर की जगह अब 98 ओवर का होगा।
न्यूजीलैंड ने मेजबान इंग्लैंड के साथ 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलकर डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी की है। जबकि भारतीय टीम ने इस महामुकाबले से पहले 3 दिवसीय इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच के जरिए अपनी तैयारियों को धार देने तथा अपनी खामियों को दूर करने की कोशिश की है।
No comments:
Post a Comment