भारत फीफा वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स के बाकी मैच कतर में खेलेगा
नई दिल्ली। भारत फीफा विश्व कप क्वॉलिफायर्स के बाकी बचे तीनों मैच कतर में खेलेगा। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने कोरोना वायरस से जुड़ी यात्राओं और क्वॉरनटीन नियमों के कारण मैचों को केंद्रीकृत केंद्रों पर आयोजित करने का फैसला किया है।
मूल कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम को कतर और अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी सरजमीं पर जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उसके देश में मैच खेलना था लेकिन वैश्विक महामारी के कारण कार्यक्रम में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
एएफसी ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘फीफा विश्व कप 2022 का मेजबान कतर ग्रुप ई की टीमों ओमान, अफगानिस्तान, भारत और बांग्लादेश के मैचों की जबकि जापान ग्रुप एफ की टीमों किर्गीज गणराज्य, ताजिकिस्तान, म्यांमा और मंगोलिया की मेजबानी करेगा।’
भारत अभी ग्रुप ई में चौथे स्थान पर है। उसके पांच मैचों में तीन अंक हैं। कतर 13 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि ओमान उससे एक अंक पीछे दूसरे स्थान पर है।
महामारी के कारण नवंबर 2019 से दूसरे दौर के क्वॉलिफिकेशन मैचों का आयोजन नहीं किया जा सका है।
(स्रोत : नवभारत टाइम्स)
No comments:
Post a Comment