Thursday, 3 June 2021

लाउडस्पीकर पर प्रार्थना या उपदेश प्रसारित करने पर पाबंदी:सऊदी अरब में मस्जिदों को लाउडस्पीकर धीमा करने के आदेश, एक तिहाई आवाज कम होगी

लाउडस्पीकर पर प्रार्थना या उपदेश प्रसारित करने पर पाबंदी:सऊदी अरब में मस्जिदों को लाउडस्पीकर धीमा करने के आदेश, एक तिहाई आवाज कम होगी


      सऊदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस (शासक) मोहम्मद बिन सलमान ने सभी मस्जिदों को अजान या अन्य मौकों पर लाउडस्पीकर धीमा करने के आदेश दिए हैं। 

      सभी मस्जिदों से कहा गया है कि वे लाउड स्पीकर की आवाज क्षमता से एक तिहाई से कम रखें। देश के इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के मार्फत जारी इस आदेश में लाउडस्पीकर पर प्रार्थना या उपदेश प्रसारित करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। 

      यह आदेश मस्जिद के आसपास रहने वालों और कई अभिभावकों की शिकायत के बाद निकाला गया है। विभागीय मंत्री अब्दुल्लातीफ अल शेख ने कहा, ‘जो लोग नमाज या प्रार्थना करना चाहते हैं, वे इमाम की आवाज का इंतजार नहीं करेंगे।

         मुस्लिमों में अजान और नमाज का वक्त तय है, ऐसे में उन्हें ऊंची आवाज में घोषणा करके बताने की जरूरत नहीं है।’ एक स्थानीय चैनल को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग सरकार के फैसले की आलोचना कर लोगों को भड़काना चाहते हैं। लेकिन वे इसमें सफल नहीं पाएंगे।’

ज्यादातर लोगों ने फैसले का स्वागत किया
       सऊदी सरकार के इस फैसले का अधिकांश लोगों ने स्वागत किया है। सोशल मीडिया पर इसे ‘भविष्य का फैसला’ कहा जा रहा है। मोहम्मद अल यहया कहते हैं, ‘ये फैसला कुछ लोगों को परेशान कर सकता है। पर ज्यादातर के लिए बेहतरीन है। हमें उम्मीद है कि अब रेस्तरां और बाजारों में तेज संगीत से परेशान बड़े वर्ग पर ध्यान दिया जाएगा।’

(स्रोत : दैनिक भास्कर)

No comments:

Post a Comment