Monday, 14 June 2021

पीने की इच्छा हुई लेकिन जेब में नहीं थे पैसे, शराबी पिता ने 2 साल की बेटी को 5 हजार रुपये में बेच डाला

पीने की इच्छा हुई लेकिन जेब में

नहीं थे पैसे तो, शराबी पिता ने 2 साल की बेटी को 5 हजार रुपये में बेच डाला




        जाजपुर/भुवनेश्वर: ओडिशा से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां शराब के लती एक व्यक्ति को तलब चढ़ी लेकिन जेब खाली रहने पर दो साल की अपनी बेटी को ही बेच डाला। आरोपी पिता ने महज 5 हजार रुपये के लिए बेटी को बेच दिया। पुलिस ने फिलहाल बच्ची को रेस्क्यू कर लिया है।
        बच्ची घर में नहीं दिखी तो उसके दादा रविंद्र बारिक को कुछ शक हुआ। उन्होंने अपने बेटे और बच्ची के पिता रमेश से बच्ची के बारे में पूछा। आरोपी रमेश ने पहले तो आनाकानी की लेकिन फिर दोबारा पूछने पर बच्ची को कैश के लिए बेच दिए जाने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी शराब पीने का विरोध करने पर पत्नी की पिटाई कर उसे बाहर निकाल चुका है।

        आरोपी ने जाजपुर जिले के एक कपल को बेटी को बेच दिया, जिनके कोई संतान नहीं थी। बच्ची के बदले उसे 5 हजार रुपये मिले। दादा रविंद्र ने बिनझारपुर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपने बेटे पर दो साल की नातिन की मानव तस्करी का आरोप लगाया

        उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी ने बच्ची को हतासाही गांव के मितू जेना को बेच दिया है। पुलिस टीम वहां पहुंची और बच्ची को रेस्क्यू कर लिया। पुलिस स्टेशन इनचार्ज अमरेंद्र दास के मुताबिक बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमिटि की जिला यूनिट को सौंप दिया गया है।

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)

      

No comments:

Post a Comment