Monday, 14 June 2021

वीकेंड लॉकडाउन में फार्महाउस पर चल रही थी नशीली रेव पार्टी, 16 लड़कियों समेत 61 अरेस्‍ट

वीकेंड लॉकडाउन में फार्महाउस पर चल रही थी नशीली रेव पार्टी, 16 लड़कियों समेत 61 अरेस्‍ट



        नोएडा: नोएडा में पुलिस ने सेक्टर-135 स्थित एक फार्महाउस पर रविवार देर रात पुलिस ने छापेमारी की। मौके से पुलिस ने 45 युवक और 16 युवतियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों में 7 पार्टी संचालक भी शामिल है। मालिक से पार्टी संचालकों ने 4 घंटे के लिए फार्महाउस को 20 हजार में किराये पर लिया था। पुलिस ने फार्महाउस से शराब और बीयर के साथ हुक्का भी बरामद किया है। पकड़े गए युवक-युवतियां दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के रहने वाले हैं।

        अडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-135 एरिया के ग्रीन ब्यूटी फार्महाउस में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान कोविड 19 के नियमों का उल्लघंन कर स्विमिंग पूल में नशा पार्टी की सूचना मिली थी। नशा पार्टी को देखते हुए आबकारी विभाग की टीम को साथ लेकर पुलिस ने मौके पर रेड की। यहां 61 युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया गया।

        उन्होंने बताया कि पार्टी संचालक के साथ फार्महाउस मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। वहीं, पार्टी संचालकों के खिलाफ लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन करने के साथ आबकारी अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई है। हालांकि, अभी फार्महाउस का मालिक पुलिस की गिरफ्त से फरार है। पकड़े गए युवक और युवतियां अच्छे घरों से ताल्लुकात रखते हैं और वीकेंड पर रेव पार्टी करने के लिए नोएडा आए थे।

4 घंटे का 20 हजार रुपये किराया दिया था
        अडिशनल डीसीपी ने बताया कि नशा पार्टी को लेकर फार्महाउस मालिक की भूमिका भी संदिग्ध है। उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। फार्महाउस मालिक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। पार्टी के लिए मालिक ने फार्महाउस को 20 हजार रुपये में किराये पर दिया था। उधर, पकड़े गए पार्टी संचालकों की पहचान पुलिस ने दिल्ली के सुशीला गार्डन निवासी अंकुर मीणा और ज्योतिनगर निवासी वसीम, उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी नजमी, सुएब, वसीम अहमद और मौहम्मद शाहनवाज, शाहजहांपुर निवासी धर्मवीर के रुप में की है।

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)







No comments:

Post a Comment