वैक्सीनेशन में बड़ी लापरवाही:मई में 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन इस्तेमाल नहीं कर पाए निजी अस्पताल; 1.29 करोड़ डोज मिले, 22 लाख ही लगा पाए
हेल्थ मिनिस्ट्री की 4 जून को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, मई में देशभर में वैक्सीन की कुल 7.4 करोड़ डोज उपलब्ध कराई गई थीं, इसमें से 1.85 करोड़ डोज प्राइवेट अस्पतालों के लिए तय की गईं। प्राइवेट अस्पतालों ने इसमें से 1.29 करोड़ डोज की खरीदी की, लेकिन उन्होंने केवल 22 लाख डोज का ही इस्तेमाल किया। यानी मई में इनके पास 1.07 करोड़ डोज का स्टॉक मौजूद था।
राज्यों को 25.87 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज दी गईं
केंद्र सरकार ने शनिवार को बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को अब तक 25.87 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज सप्लाई की गई है। इसमें से 24.76 करोड़ टीके का इस्तेमाल किया जा चुका है। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 1.12 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं।
केंद्र सरकार के मुताबिक, वैक्सीन की 10.81 लाख से ज्यादा खुराक प्रोसेस में हैं और अगले तीन दिनों में राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को प्रदान कर दी जाएंगी।
(स्रोत : दैनिक भास्कर)
No comments:
Post a Comment