जिस Sonu Sood को कभी स्टारडस्ट मैगजीन ने कर दिया था रिजेक्ट, अब उसीने कवर पेज पर छापी उनकी सक्सेस स्टोरी
नई दिल्ली, जेएनएन। सोनू सूद करोना काल में किसी मसीहा से कम नहीं है। वो लोगों की जैसे मदद कर रहे हैं उससे रियल लाइफ हीरो बन गए हैं। कहीं उनकी फोटो पर दूध चढ़ाया जा रहा है तो कहीं लोग सोनू के नाम पर अपनी दुकान का नाम रख रहे हैं। उनकी लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई है कि हर जगह वो छाए हुए हैं। सोनू सूद को मशहूर फिल्म मैगजीन स्टारडस्ट के अप्रैल इशू के कवर पर देखा गया। कवर पर अपनी तस्वीर देख सोनू सूद को पुराने दिन याद आ गए।
सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर स्टारडस्ट मैगजीन के कवर को शेयर किया है। जिसमें वो पोज देते नजर आ रहे हैं। मैगजीन पर लिखा है कि ‘क्या “रियल” हीरो सोनू सूद ने दूसरे “रील” हीरोज से मार्च छीन लिया है?’
ऑडिशन में हो गए थे रिजेक्ट
वहीं सोनू ने पोस्टर शेयर करते हुए कहा कि सालों पहले उन्होंने स्टारडस्ट मैगजीन शूट के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन वो रिजेक्ट हो गए थे।
सोनू ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘वो दिन ऐसा था जब मैंने पंजाब से स्टारडस्ट के ऑडिशन के लिए अपनी तस्वीरें भेजी थीं लेकिन मैं रिजेक्ट हो गया था। आज मैं स्टारडस्ट के इस प्यारे से कवर के लिए शुक्रिया कहता हूं। आभार।‘
बता दें कि कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें सोनू की भलमनसाहत के पीछे साजिश नजर आती है। सोशल मीडिया पर एक्टर के खिलाफ बकायदा कैम्पेन भी चलाएं गए हैं।
ऐसे बने रील से रियल लाइफ हीरो
बता दें कि सोनू सूद ने पिछले लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और अन्य जरूरतमंद लोगों को उनके घर पहुंचाने का काम किया था। दूसरे लॉकडाउन के दौरान भी वह ऑक्सीजन, बेड्स और अन्य दवाइयां उपलब्ध करवाने में लगे हुए हैं।
(स्रोत : दैनिक जागरण)
No comments:
Post a Comment