Wednesday, 12 May 2021

कोरोना का घटिया मैनेजमेंट:फरीदकोट के गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज को केंद्र ने PM राहत कोष से भेजे 80 वेंटिलेटर, 71 खराब निकले

कोरोना का घटिया मैनेजमेंट:फरीदकोट के गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज को केंद्र ने PM राहत कोष से भेजे 80 वेंटिलेटर, 71 खराब निकले


       देश में कोरोना महामारी से हर जगह हालात खराब है। अस्पताल ऑक्सीजन, बेड और जरूरी की कमी से जूझ रहे हैं। हाल ही में पंजाब के फरीदकोट से भी एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में केंद्र सरकार की तरफ से भेजे गए 80 वेंटिलेटर में से सिर्फ 9 ही ठीक हैं। 71 में कोई न कोई तकनीकी खराबी है। हालांकि, इन्हें ठीक करने का काम युद्धस्तर पर जारी है।

      जानकारी के मुताबिक, फरीदकोट स्थित गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल (GGSMCH) में 310 कोरोना मरीज भर्ती हैं। इससे पहले भी यहां 39 वेंटिलेटर उपलब्ध थे और इनमें से 37 ही काम कर रहे हैं। जरूरत पड़ने पर बीते दिनों केंद्र ने 80 वेंटिलेटर मुहैया करवाए। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने वेंटिलेटर खराब होने की जानकारी राज्य सरकार को दी। इसके बाद मुख्य सचिव की मंजूरी पर बुधवार को यहां एक टीम वेंटिलेटर्स सुधारने पहुंची है।

डॉक्टरों ने कहा- ये वेंटिलेटर भरोसे लायक नहीं
     AgVa हेल्थकेयर के बनाए ये वेंटिलेटर प्रधानमंत्री राहत कोष की मार्फत आए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 71 वेंटिलेटर काम ही नहीं कर रहे। अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि वे केंद्र के भेजे वेंटिलेटर पर भरोसा नहीं करते। ये बमुश्किल 1-2 घंटे ही काम कर पाते हैं।

    बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के उपकुलपति डॉ. राज बहादुर का भी कहना है कि प्रधानमंत्री राहत कोष से उपलब्ध करवाए गए वेंटिलेटर की क्वालिटी बेहद घटिया है। उनका कहना है कि वे इन वेंटिलेटर्स को उपलब्ध करवाने वाली एजेंसी के साथ एनुअल मेंटेनेंस कांट्रैक्ट करना चाहते हैं। इससे उन्हें वेंटिलेटर्स की मरम्मत के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

 

(स्रोत: दैनिक भास्कर)

No comments:

Post a Comment