Neymar's £104 million New Contract At PSG: नेमार को हर सीजन मिलेंगे टीम इंडिया की सैलरी से 3 गुना अधिक पैसे
नेमार ने पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के साथ अनुबंध 4 साल के लिए बढ़ा दिया है जिसका मतलब है कि ब्राजील का यह स्टार फुटबॉलर 2025 तक क्लब से जुड़ा रहेगा। इसके साथ ही उनका बार्सिलोना वापस लौटने की अफवाह पर भी विराम लग गया है। नेमार को इन 4 सालों के दौराल कुल 104 मिलियन पाउंड मिलेंगे। मतलब प्रति सीजन 26 मिलियन पाउंड।
26 मिलियन पाउंड भारतीय लगभग 267 करोड़ रुपये के बराबर है। इस लिहाज से नेमार को दुनिया की सबसे महंगे क्रिकेट बोर्ड से पूरी टीम को मिलने वाली सैलरी से लगभग 3 गुना अधिक पैसे मिलेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 4 कटेगिरी में टीम इंडिया को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत प्रतिवर्ष कुल 96 करोड़ रुपये देती है। इसमें सबसे अधिक A+ को 7 करोड़ रुपये मिलते हैं।
पीएसजी ने शनिवार को इस करार की घोषणा की। उसने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें नेमार ने एक जर्सी पहन रखी है जिसके पीछे के हिस्से में 2025 लिखा है। क्लब की वेबसाइट के अनुसार नेमार ने कहा, ‘मैं पेरिस सेट जर्मेन के साथ बने रहने को लेकर वास्तव में बहुत खुश हूं। मुझे इस टीम का हिस्सा बनकर गर्व है।’
पीएसजी ने चार साल पहले 27 करोड़ डालर की रेकॉर्ड धनराशि में नेमार को अपनी टीम से जोड़ा था। उन्होंने अब तक इस क्लब की तरफ से 112 मैचों में 85 गोल किए हैं।
स्रोत: नवभारत टाइम्स)
No comments:
Post a Comment