महिलाओं की अस्मत लूटने वाली गैंग:MP और राजस्थान के बदमाशों का यह गिरोह पहले चोरी फिर करता है गैंगरेप, ग्वालियर पुलिस ने 2 को दबोचा
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने चोरी के बाद महिलाओं से रेप करने वाले गिरोह को पकड़ा है। बदमाश घर में चोरी के बाद महिला से गैंगरेप करते थे। गिरोह में मुरैना और राजस्थान के बदमाश शामिल हैं। 12 दिन पहले इस गिरोह ने ग्वालियर के बिजौली स्थित सिद्धिपुरम में चोरी की थी। इसी केस की जांच के दौरान इस गिरोह का भंड़ाफोड़ हुआ है।
सिद्धिपुरम में चोरी करने पहुंचे बदमाशों को जब घर में कुछ नहीं मिला तो इन्होंने अकेली सो रही महिला का कट्टे की नोंक पर उसके बच्चों के सामने गैंगरेप किया था। इस दौरान गिरोह के सदस्यों का मोबाइल फोन चालू था। इनकी लोकेशन के आधार पर पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया।
बदमाशों ने 3 महिलाओं से गैंगरेप की बात कबूली है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। उसे शक है कि बदमाशों ने मध्यप्रदेश और राजस्थान में कई जगहों पर चोरी के बाद गैंगरेप किया है।
इन्होंने महिला से पहले रुपए व गहने के बारे में पूछा, जब गहने और रुपए नहीं मिले तो बच्चों पर कट्टा अड़ाकर उनके ही सामने महिला से बार-बारी से दुष्कर्म किया। दो युवकों ने रेप किया, जबकि तीसरा छत पर पहरा देता रहा। महिला ने यह बात पुलिस को बताई तो मामला अजीब लगा। घर में घुसकर गैंगरेप की पहली घटना थी जिसमें आरोपी अज्ञात थे।
इसमें से 2 मोबाइल नंबर सिर्फ 16-17 मई की रात ही वहां 2 घंटे के लिए एक्टिव हुए थे। इन नंबर को सर्च कर पुलिस ने खुलासा कर दिया। इसमें से एक नंबर विकास शर्मा सुमावली का निकला। इसे उठाने के बाद गैंग के अन्य सदस्य धौलपुर राजस्थान निवासी सुनील जाट, सोनू निवासी भिंड की पहचान हुई और उन्हें गिरफ्तार किया गया।
(दैनिक भास्कर)
No comments:
Post a Comment