CRPF के डीआइजी की घिनौनी हरकत, देर रात मुजफ्फरपुर में पोस्टेड लेडी डॉक्टर के घर में घुसने का किया दुस्साहस
मुजफ्फरपुर के झपहां में सीआरपीएफ का रेंज ऑफिस है। इसके साथ ही ग्रुप सेंटर और कंपोजिट हॉस्पिटल भी है। पीड़ित महिला डॉक्टर इसी अस्पताल में पदस्थापित हैं। उनका आरोप है कि आरोपित डीआइजी शनिवार की देर रात नशे की हालत में क्वार्टर तक पहुंच गए और अंदर आने की कोशिश करने लगे। इससे पहले भी वे कॉल करके परेशान करते रहे थे। इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत आइजी व अन्य अधिकारियों से की। जिसके तुरंत बाद ही रविवार को आरोपित को यहां से हटाते हुए पटना सेक्टर से अटैच कर दिया गया। अब महिला डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने के मामले की जांच के साथ ही साथ शराब के नशे में धुत होने की जांच भी की जाएगी। क्योंकि बिहार में शराब प्रतिबंधित है। ऐसे में एक बड़ा सवाल है कि वहां तक शराब पहुंची कैसे? इस बारे में सीआरपीएफ के रेंज आइजी ने कहा कि मामले की जानकारी होते की आरोपित डीआइजी को पटना सेक्टर अटैच कर दिया गया है। अभी जांच चल रही है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई तय की जाएगी।
(स्रोत: दैनिक जागरण)
No comments:
Post a Comment