बिहार में मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए अफसर गरीब जनता को झूठ बोलने की ट्रेनिंग दे रहे थे, और ये सबकुछ वैशाली जिले की DM उदिता सिंह की मौजूदगी में हो रहा था।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को हाजीपुर के एक सामुदायिक किचन सेंटर का वर्चुअली जायजा लेने वाले थे। सबकुछ ठीक रहे और CM साहब नाराज न हों, इसलिए अफसर मुख्यमंत्री से भी झूठ बोलने से नहीं कतराए। मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए अफसरों ने लोगों से भी झूठ बुलवाया। इसके लिए इन लोगों को खुद अधिकारी ट्रेनिंग दे रहे थे। एक वीडियो ने अफसरों की करतूत का खुलासा किया है।
खिलाने के साथ चल रही थी झूठ बोलने की ट्रेनिंग
वीडियो में साफ दिख रहा है कि सामुदायिक किचन में भोजन कर रहे लोगों को मैनेज किया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को क्या कहना है। DM उदिता सिंह वहीं मौजूद रहीं और उनके अफसर लोगों को झूठ बोलने की ट्रेनिंग देते रहे। CM के कॉन्फ्रेंस से पहले उन्हें बताया गया कि हर सवाल में ऑल इज वेल बताना है। सीएम के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लोगों ने वही बातें कही, जो अफसरों ने उन्हें बताई थी।
कॉन्फ्रेंस से पहले सामुदायिक किचन को किया गया चकाचक
हाजीपुर में जिस सामुदायिक किचन का नीतीश कुमार जायजा ले रहे थे, वहां सुबह से ही जबरदस्त इंतजाम दिखा। DM के अलावा जिले के तमाम अफसर केंद्र पर मौजूद रहे। सामुदायिक किचन केंद्र को पूरी तरह से चकाचक किया गया था। बैनर-पोस्टर लगाया गया। केंद्र की पूरी तरह से सफाई की गई। कुछ लोगों को भोजन के लिए बुलाया भी गया।
CM नीतीश कुमार ग्राउंड रिपोर्ट जानना चाह रहे थे। लेकिन, उन्हें तो अधिकारियों की ओर से मैनेज की गई रिपोर्ट ही मिली। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान CM ने पहले DM उदिता सिंह से बात की। उनसे सामुदायिक किचन के बारे में जानकारी ली। फिर लोगों से बातचीत की।
इसलिए की गई है सामुदायिक किचन की व्यवस्था
सामुदायिक किचन में भोजन करने आए कुछ लोगों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सवाल किए। लेकिन, जवाब तो पहले से ही अधिकारियों ने सेट कर दिया था। लोगों ने वही जवाब दिया, जो उन्हें बताया गया था। सामुदायिक किचन के लिए जरिए गरीबों, असहायों को भोजन कराना सरकार का लक्ष्य है। कोराेना काल में कोई भूखा नहीं रहे, इसको लेकर सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई है। प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन के दौरान सामुदायिक किचन चल रहे हैं।
(स्रोत: दैनिक भास्कर)
No comments:
Post a Comment