बिहार में अमानवीयता:गया में एडवांस पैसा नहीं देने पर नर्सिंग होम वाले ने एडमिट मरीज को सड़क पर फेंका, पिटाई खाने के बाद थाने गए परिजन तो पुलिस ने हड़काया
मातासो के रहने वाले सुरेन मांझी को उनके परिजनों ने बीते शुक्रवार को आदर्श चिकित्सा सेवा सदन में भर्ती कराया था। सुरेन को सांस लेने में तकलीफ थी। लगातर चार दिनों तक इलाज करने के बाद नर्सिंग होम के संचालकों द्वारा सुरेन के परिजनों द्वारा 90 हजार रुपए की मांग की गई। जबकि, मरीज के परिजनों ने 70000 रुपए पहले ही भुगतान कर दिए थे। बाकी रुपए का भुगतान नहीं करने के कारण सोमवार दोपहर मरीज को नर्सिंग होम से बाहर निकाल कर सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया गया। इस बीच सुरने के परिजन शेष पैसे का इंतजाम कर वापस नर्सिंग होम पहुंचे तो अपने मरीज को सड़क पर देख कर बौखला गए। बीमार मरीज को सड़क पर छोड़े जाने पर सुरेन के परिजनों व नर्सिंग होम के संचालकों के बीच बहस होने लगी। देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट होने लगी।
नर्सिंग होम में हुई मारपीट में पप्पू मांझी व विरेन्द्र मांझी को चोटें आई हैं। घटना को लेकर दोनों ओर से फतेहपुर थाने में एक दूसरे के खिलाफ आवेदन भी दिया गया है। फतेहपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि नर्सिंग होम में घटित घटना की पुलिस जांच कर रही है। वहीं नर्सिंग होम संचालक को पुलिस ने फिलहाल हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मरीज को CHC फतेहपुर में भर्ती कराया गया है।
(स्रोत: दैनिक भास्कर)
No comments:
Post a Comment