कोविड की वैक्सीन से नौ लोग बने अरबपति, माडर्ना के सीईओ टाप पर, सीरम के सायरस पूनावाला भी सूची में
नौ नए अरबपतियों में टाप पर
वैक्सीन से अरबपति बने नए लोगों की लिस्ट में टाप पर माडर्ना के सीईओ स्टीफेन बैंसल और बायोएनटेक के सीईओ उगुर साहिन हैं। अन्य तीन नए अरबपतियों में 1.3 अरब डालर (करीब 9400 करोड़ रुपये) की चीन की वैक्सीन कंपनी कैनशिनो बायोलाजिकल्स के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी और सह-संस्थापक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त आठ मौजूदा अरबपतियों में वैक्सीन बनाने वाले फार्मा कारपोरेशन के लोग हैं। इसमें पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के संस्थापक सायरस पूनावाला भी शामिल हैं जिनकी संपत्ति पिछले साल के 8.2 अरब डालर (59 हजार करोड़ रुपये) से बढ़कर वित्त वर्ष 2021 के आखिर में 12.7 अरब डालर की संपत्ति अर्जित की है। इसके अलावा, कैडिला हेल्थकेयर के पंकज पटेल ने इस साल पांच अरब डालर कमाए और पिछले साल 2.9 अरब डालर कमाए हैं। यह रिसर्च उस वक्त सामने आई है, जब शुक्रवार को इस साल का ग्लोबल हेल्थ समिट है।
(स्रोत : दैनिक जागरण)
No comments:
Post a Comment