Monday, 24 May 2021

कर्ज वापस मांगने पर बांधकर पीटा:अररिया में सामने आया मामला, युवक को घर बुलाकर खूंटे से बांध रड और बंदूक के कुंदे से की पिटाई

कर्ज वापस मांगने पर बांधकर पीटा:अररिया में सामने आया मामला, युवक को घर बुलाकर खूंटे से बांध रड और बंदूक के कुंदे से की पिटाई

     रानीगंज थाना क्षेत्र के परिहारी पंचायत के गोपालपुर गांव में 20 साल के एक युवक को कुछ लोगों के द्वारा खूंटे से हाथ पैर बांधकर बुरी तरह मारपीट करने का मामला सामने आया है। घायल युवक गोपालपुर गांव के शंकर सिंह का 20 साल का बेटा लखवीर सिंह है। मारपीट की घटना शुक्रवार देर रात की बताई जाती है। खूंटे में बांधकर वीभत्स तरीके से मारपीट का वीडियो रविवार को वायरल हुआ।

     घटना को लेकर घायल युवक लखवीर सिंह ने शनिवार की देर शाम को रानीगंज पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है। उसने बताया कि मुझसे गोपालपुर गांव के राजकुमार झा ने 25 हजार रुपया एक महीने के लिए उधार पर लिया था, लेकिन वापस नहीं कर रहा था। इस बीच शुक्रवार 21 मई को राजकुमार झा हटिया में मिला तो पैसा के लिए तकादा किये। उसने घर आने को कहा। इसके बाद जब हम उनके घर गए तब राजकुमार झा व उनका भाई नवीन झा, केशव झा, सब मिलकर मुझे आंगन में आने को कहा। जब आंगन में गए तो सब मिलकर मुझे लोहे के रड से मारने लगा।

     इसके बाद कृष्णा देवी और फूल झा मिलकर मेरा हाथ-पैर को खूंटे से बांध दिया। फूल झा बंदूक के कुंदा से मारने लगा। सभी ने मिलकर मेरा सायकिल व अन्य सामान छीन लिया। इसके बाद एक सादा कागज पर मेरा साइन करवा लिया। काफी मारपीट करने के बाद किसी तरह उनलोगों के चंगुल से छूटकर अपने घर आया। वायरल हुए वीडियो में मारपीट के वक्त कई लोगों की भीड़ दिख रही है।

       इस सम्बंध में रानीगंज थाना के थानेदार सह प्रशिक्षु डीएसपी जयप्रकाश कुमार ने कहा है कि पीड़ित युवक के द्वारा शिकायत किया गया है। मामले की तहकीकात की जा रही है, दोषियों के विरुद्ध बहुत जल्द कार्रवाई होगी।


(स्रोत : दैनिक भास्कर)

No comments:

Post a Comment