नेतन्याहू का माइंड गेम:इजराइल जानता है कि सीजफायर जल्द होगा, लेकिन इससे पहले वह हमास को तबाह कर देना चाहता है
इजराइल और हमास (इजराइल और पश्चिमी देश इसे फिलीस्तीनी आतंकी संगठन बताते हैं) के बीच जंग जारी है। शुक्रवार रात तक करीब 118 लोग मारे जा चुके हैं। इजराइल में सिर्फ 8 लोगों की मौत हुई, जबकि हमास के कब्जे वाला गाजा पट्टी इलाका मलबे के ढेर में तब्दील हो चला है।
अगर गाजा से इजराइल पर रॉकेट दागे जा रहे हैं तो दूसरी तरफ इजराइली एयरफोर्स 600 से ज्यादा बार गाजा पट्टी और आसपास के इलाकों में बम गिरा चुकी है। इजराइल का रुख कितना आक्रामक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने अपने टैंक्स और थल सेना जंग में उतार दी है। हमास और फिलीस्तीन के लिए यह बहुत खतरनाक स्थिती है। अब तक इजराइली थल सेना ने कार्रवाई नहीं की है, लेकिन बहुत जल्द वो इस काम को अंजाम देगी। आखिर इजराइल इतनी जल्दबाजी और आक्रामक मूड में क्यों है? आइए जानते हैं...
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल बहुत अच्छे से जानता है कि दोनों पक्षों में सीजफायर कराने के लिए दुनिया के बड़े देश एक्टिव हो चुके हैं। और वो दिन ज्यादा दूर नहीं, जब सीजफायर हो जाएगा। इसके पहले इजराइल हमास की कमर तोड़ देना चाहता है, ताकि वो भविष्य में सिर न उठा सके। यही वजह है कि इजराइली थल सेना भी हमले के लिए तैयार है।
फिलीस्तीन सरकार और हमास के बीच रणनीति को लेकर गंभीर मतभेद हैं। फिलीस्तीन सरकार हमास के दबाव में है। राष्ट्रपति महमूद अब्बास जानते हैं कि हमास उनके लिए भी चुनौती है। हमास ताकत के बल पर इजराइल से अपने इलाके वापस लेना चाहता है। अब्बास चुपचाप सब देख रहे हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा- हम चाहते हैं कि बातचीत खुले दिमाग से हो। इसके लिए हमें अगले हफ्ते का इंतजार करना होगा। डिप्लोमैसी के लिए समय मिलना चाहिए। इसके मायने बिल्कुल साफ हैं कि इजराइल अब ज्यादा तेज और खतरनाक तरीके से हमास के खिलाफ हमले करेगा।
(स्रोत : दैनिक भास्कर)
No comments:
Post a Comment