राजस्थान के गांवों से ग्राउंड रिपोर्ट:बिजली-सड़क जितनी दूर, कोरोना भी उतना ही दूर; दूसरी लहर आने से पहले ही मार्च से लगा दिया था लॉकडाउन
राजस्थान के प्रतापगढ़ की ग्राम पंचायत पाल और मांड कला में न सड़क है, न बिजली है और न नेटवर्क आता है। ये कमियां ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ताकत साबित हो रही हैं। आज हम आपको राजस्थान के उन गांवों में ले चलते हैं, जहां पहुंचने के लिए लोगों को कच्चे रास्ते, पगडंडी और पानी से होकर गुजरना पड़ता है।
कोरोना की पहली लहर में जिले में करीब 100 से ज्यादा गांव ऐसे थे, जो पूरी तरह सुरक्षित बच गए, लेकिन दूसरी लहर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि अब भी कुछ ग्राम पंचायत और राजस्व गांव ऐसे हैं, जहां कोरोना तो क्या, खांसी-बुखार भी दस्तक नहीं दे पाए। इसकी वजह है यहां के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की सजगता।
जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पाल है। यहां से करीब 8 किलोमीटर और आगे ग्राम पंचायत मांड कला है। इन दोनों ग्राम पंचायत में 8 राजस्व गांव और करीब 20 से ज्यादा ढाणियां हैं। ये सब लगभग 25 किलोमीटर के दायरे में फैली हुई हैं। आबादी 9 हजार लोगों की है।
वैसे यहां पर अब तक 10 फ्रंटलाइन वर्कर के साथ केवल 6 ग्रामीणों को ही कोरोना वैक्सीन लगी है, लेकिन कोरोना किसी को नहीं हुआ। इन 14 महीने में कहीं भी दूर-दराज तक कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया। ऐसा नहीं है कि यहां पर सैंपल नहीं लिए गए। हेल्थ डिपार्टमेंट ने सैंपल भी लिए, लेकिन सभी नेगेटिव ही आए।
प्रतापगढ़ से निकलने के बाद ग्राम पंचायत पाल तक करीब 55 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। जाखम बांध के मोड़ से करीब 10 किलोमीटर आगे सीता माता सेंचुरी के अधीन अनोपपुरा वन नाका तक पहुंचते-पहुंचते भास्कर टीम की गाड़ी का पहिया पंचर हो गया। बीच जंगल में स्टेपनी की मदद से दूसरा पहिया लगाया, लेकिन एक किलोमीटर बाद उसमें से भी हवा निकल गई। रास्ता इतना उबड़-खाबड़ और घुमावदार था कि गाड़ी गर्म होकर बंद हो गई।
यहां से एक बोलेरो की मदद से करीब 7 किलोमीटर आगे का सफर तय किया, लेकिन इसके बाद यहां से गाड़ी जाने का कोई रास्ता ही नहीं था। भास्कर के रिपोर्टर एक परिचित से साइकिल लेकर जंगल में पगडंडी के रास्ते आगे बढ़े। थोड़े ही आगे जाखम नदी का भराव क्षेत्र आ गया। कहीं आधा फिट तो कहीं घुटनों तक पानी था।
जूते खोल कर हाथ में लिए और अगले करीब ढाई किलोमीटर का सफर यहीं से पूरा किया। लेकिन पाल में एंट्री से ठीक पहले यहां निगरानी कर रहीं सरपंच संगीता मीणा और उनके पति बाबूलाल मीणा ने रास्ता रोक लिया। आने का कारण बताया तो वे बोले- पहली बार किसी मीडिया वाले ने यहां पर कदम रखा है, बड़ी खुशी हुई। चलो, आपको यहां के हाल-चाल बताते हैं।
सरपंच संगीता मीणा ने बताया कि सड़क नहीं होने से पाल में घुसने का इकलौता रास्ता अस्थाई पुल है, लेकिन कोरोना को दूर रखने के लिए यहां पानी में रखे गए एक टूटे हुए पेड़ को अब साइड में कर दिया गया है ताकि बिना जरूरत कोई अंदर-बाहर आए-जाए नहीं।
बिजली, मोबाइल नहीं तो तनाव भी नहीं मांड कला के सरपंच भाणजी मीणा बताते हैं कि यहां बिजली नहीं है। मोबाइल नेटवर्क नहीं है तो अमूमन कोरोना से जुड़ी खबरें भी सीधे नहीं पहुंच पातीं। लोगों को मानसिक तनाव नहीं होता और दिल से जुड़ी बीमारियां नहीं होतीं। अगर बिजली होती तो टीवी होता और मोबाइल होते। सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से गलत सूचनाएं और खबरें लोगों तक पहुंचतीं तो भ्रम फैलता।
कोरोना के कदम रोकने के लिए उठाए मुख्य कदम:
जरूरतमंदों को आने-जाने भी दिया जाता है, लेकिन बेवजह आने वालों को खाली हाथ लौटा भी दिया जाता है। इसके अलावा यहां ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के घर भी एक-दूसरे से काफी दूरी पर बनाए जाते हैं। ऐसे में यहां पर एक तरह से पहले पुराने जमाने से ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते आ रहे हैं।
(स्रोत : दैनिक भास्कर)
No comments:
Post a Comment