बिहारः सरसों तेल के मूल्य 3 महिने में दोगुने हुए, रिफाइंड के बढ़ते मूल्य ने भी बिगाड़ा घर का बजट
कोरोना से हो रही परेशानियों के बीच मई महीने में सरसों तेल व रिफाइंड के बढ़े दाम ने रसोई का बजट गड़बड़ा दिया है। अप्रैल से सरसों तेल की कीमत बढ़नी शुरू हो गई थी। मार्च में सरसों तेल की कीमत एक सौ रुपये लीटर थी, जो अप्रैल में सीधे 20 रुपये बढ़ गई। पूरे अप्रैल महीने में एक, दो पांच एवं आठ रुपये सरसों तेल का दाम बढ़ते -बढ़ते एक मई को 160 रुपये हो गई। अब 15 मई से सरसों तेल 180 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
इसी तरह रिफाइंड के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं। मार्च में रिफाइंड 80 रुपये प्रति लीटर था, जो अप्रैल महीने में 90 रुपये हुआ अब मई में 165 रुपये हो गया है। सबसे ज्यादा तेजी खाद्य तेल पर हुई है। ब्राडेड सरसों तेल का मूल्य 195 - 200 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, सामान्य तेल 180 रुपये प्रति लीटर है। जबकि एक मई की कीमत 160 रुपये थी। वही व्यवसायी अमृतेश वर्मा, सुनील कुमार आदि ने बताया कि सरसों तेल व रिफाइंड की कीमत रोज बढ़ रही है। जिसका कारण मिल से ही तेल कम आना बताया जाता है। लॉकडाउन में तेल मिल से कम निकल रहे हे। विदेशों से पाम आयल नही आने से रिफाइंड का भाव बढ़ रहा है।
(स्रोत : दैनिक जागरण)
No comments:
Post a Comment