इंदौर में युवती से घर में घुसकर गैंगरेप:3 बदमाशों ने चाकू-कैंची दिखाकर दुष्कर्म किया; 50 हजार रुपए और 2 मोबाइल भी लूटे
इंदौर में युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना लसूड़िया थाना इलाके की पंचवटी कॉलोनी की है। पीड़ित युवती (उम्र 37 साल) की कोरोना संक्रमित रह चुकी है। कुछ दिन पहले ही वह कोरोना से ठीक हुई थी। इसके बाद वह घर पर अकेली रह रही थी। इसका फायदा उठाकर गुरुवार रात 3 बदमाश उसके घर में घुस गए।
पीड़ित ने ASP राजेश रघुवंशी को बताया, 'गुरुवार रात 2 बजे नींद खुली तो देखा कि 3 बदमाश मेरे पलंग के पास खड़े थे। उन्होंने चाकू, कटर और कैंची दिखाते हुए पैसों की मांग की। मैंने उन्हें 50 हजार रुपए और दो मोबाइल दे दिए। इसके बाद भी तीनों ने दुष्कर्म किया। हत्या के डर से मैंने शोर नहीं मचाया। कोरोना से कमजोरी के चलते भी विरोध नहीं कर सकी।'
पुलिस ने बताया कि एक आरोपी नाले में छिपकर बैठा था। दोनों ने चोरी की कई घटनाओं में शामिल होने की बात भी कबूली है। वहीं आरोपी दीपक अभी फरार है। वह पंचवटी के आसपास वाले इलाके में ही रहता है। उसने महिला को अकेला देखकर साजिश रची थी।
(स्रोत : दैनिक भास्कर)
No comments:
Post a Comment