इजराइल-हमास जंग में 126 की मौत:इजराइली आर्मी ने मीडिया में गाजा पर हमले की बात फैलाई, हमास के आतंकी टनल में छिपे; एयरस्ट्राइक से पूरी टनल उड़ाई
इजराइल और हमास (इजराइल इसे आतंकी संगठन मानता है) के बीच जारी जंग में अब तक 126 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें 31 बच्चे भी शामिल हैं। दोनों तरफ के हमलों में 950 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों में 9 इजराइली और बाकी फिलिस्तीनी हैं। इस बीच इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) का एक माइंड गेम सामने आया है। IDF ने हमास के आतंकियों को मारने के लिए शुक्रवार शाम ये बात मीडिया में फैला दी की इजराइली आर्मी गाजा पट्टी पर हमला करने वाली है। ये खबर फैलते ही हमास के आतंकी टनल (सुरंग) में जा छिपे। इसके बाद 40 मिनट तक इजराइल के 160 फाइटर प्लेन टनल्स पर बम बरसाते रहे।
IDF का दावा है कि उनकी एयरस्ट्राइक में हमास के दर्जनों कमांडर मारे गए। एयरस्ट्राइक के कुछ देर बाद सेना ने गाजा पट्टी पर सैनिक हमले की बात को मीडिया की गलतफहमी बताकर खारिज कर दिया। हमास ने गाजा में मिसाइल लॉन्चिंग साइट को भी ठिकाने लगाने का दावा किया। IDF ने शुक्रवार को हमास की नेवल फोर्स के ऑफिस की तरह उपयोग किए जा रहे अपार्टमेंट पर भी एयरस्ट्राइक की। अपार्टमेंट के 2 घरों को हमास के कमांडर अपने ऑफिस की तरह यूज कर रहे थे।
हमास ने 2300 रॉकेट दागे
IDF ने बयान जारी कर बताया कि शुक्रवार की रात 7 बजे से शनिवार सुबह 7 बजे तक गाजा पट्टी से 200 रॉकेट इजराइल पर छोड़े गए। इसमें से 100 से ज्यादा को आयरन डोम ने हवा में मार गिराया। ये इजराइल की आबादी क्षेत्र में गिरने वाले थे। 30 मिसफायर होकर गाजा पर ही गिर गए। सीरिया की तरफ से भी शनिवार को 3 रॉकेट इजराइल पर दागे गए। इसमें से एक मिसफायर होकर सीरिया में ही गिर गया। अब तक हमास 2300 रॉकेट इजराइल की तरफ छोड़ चुका है।
OIC भी रविवार को करेगा बैठक
इजराइल और फिलिस्तीन में चल रही जंग के मुद्दे पर रविवार को ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) की बैठक होगी। इसमें इजराइल के खिलाफ कोई प्रस्ताव पास किया सकता है। वहीं, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने इजराइल के खिलाफ मुस्लिम देशों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। उन्होंने गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन लगाया था। एर्दोगन ने पुतिन से कहा था कि अब इजराइल को सबक सिखाने का समय आ गया है।
( स्रोत : दैनिक भास्कर)
No comments:
Post a Comment