Monday, 31 May 2021

Naomi Osaka fined for media boycott, could face expulsion from French Open

Naomi Osaka Fined for Media Boycott, Could Face Expulsion From the French Open


         Japan's Naomi Osaka could be thrown out of the French Open if she continues to boycott post-match news conferences at the tournament, the board of Grand Slam tennis tournaments said on Sunday.

         Osaka, who was fined 15,000 dollars for skipping the news conference after her first-round victory at Roland Garros, could also face suspension from other Grand Slam tournaments, the board added. The four-times Grand Slam champion said earlier this week she would not face the media during the French Open, citing mental health reasons.

    "We have advised Naomi Osaka that should she continue to ignore her media obligations during the tournament, she would be exposing herself to possible further Code of Conduct infringement consequences," the board of Grand Slam said in a statement.

      "As might be expected, repeat violations attract tougher sanctions including default from the tournament... and the trigger of a major offence investigation that could lead to more substantial fines and future Grand Slam suspensions."

        The board reminded Osaka that "a core element of the Grand Slam regulations is the responsibility of the players to engage with the media, whatever the result of their match". It added that "the mental health of players competing in our tournaments and on the Tours is of the utmost importance to the Grand Slams".

(Source : Hindustan Times)

जिस Sonu Sood को कभी स्टारडस्ट मैगजीन ने कर दिया था रिजेक्ट, अब उसीने कवर पेज पर छापी उनकी सक्सेस स्टोरी

जिस Sonu Sood को कभी स्टारडस्ट मैगजीन ने कर दिया था रिजेक्ट, अब उसीने कवर पेज पर छापी उनकी सक्सेस स्टोरी


           नई दिल्ली, जेएनएन। सोनू सूद करोना काल में किसी मसीहा से कम नहीं है। वो लोगों की जैसे मदद कर रहे हैं उससे रियल लाइफ हीरो बन गए हैं। कहीं उनकी फोटो पर दूध चढ़ाया जा रहा है तो कहीं लोग सोनू के नाम पर अपनी दुकान का नाम रख रहे हैं। उनकी लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई है कि हर जगह वो छाए हुए हैं। सोनू सूद को मशहूर फिल्म मैगजीन स्टारडस्ट के अप्रैल इशू के कवर पर देखा गया। कवर पर अपनी तस्वीर देख सोनू सूद को पुराने दिन याद आ गए।

          सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर स्टारडस्ट मैगजीन के कवर को शेयर किया है। जिसमें वो पोज देते नजर आ रहे हैं। मैगजीन पर लिखा है कि ‘क्या “रियल” हीरो सोनू सूद ने दूसरे “रील” हीरोज से मार्च छीन लिया है?’

ऑडिशन में हो गए थे रिजेक्ट

          वहीं सोनू ने पोस्टर शेयर करते हुए कहा कि सालों पहले उन्होंने स्टारडस्ट मैगजीन शूट के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन वो रिजेक्ट हो गए थे।

           सोनू ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘वो दिन ऐसा था जब मैंने पंजाब से स्टारडस्ट के ऑडिशन के लिए अपनी तस्वीरें भेजी थीं लेकिन मैं रिजेक्ट हो गया था। आज मैं स्टारडस्ट के इस प्यारे से कवर के लिए शुक्रिया कहता हूं। आभार।‘

           बता दें कि कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें सोनू की भलमनसाहत के पीछे साजिश नजर आती है। सोशल मीडिया पर एक्टर के खिलाफ बकायदा कैम्पेन भी चलाएं गए हैं। 

ऐसे बने रील से रियल लाइफ हीरो

          बता दें कि सोनू सूद ने पिछले लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और अन्य जरूरतमंद लोगों को उनके घर पहुंचाने का काम किया था। दूसरे लॉकडाउन के दौरान भी वह ऑक्सीजन, बेड्स और अन्य दवाइयां उपलब्ध करवाने में लगे हुए हैं।

(स्रोत : दैनिक जागरण)

कोरोना जो ना कराए... शिक्षा देनेवाले हाथ आज बेच रहे आम, शिष्‍य पर पड़ती नजर तो झूक जाती है आंखें

कोरोना जो ना कराए... शिक्षा देनेवाले हाथ आज बेच रहे आम, शिष्‍य पर पड़ती नजर तो झूक जाती है आंखें


 
        रुपौली (पूर्णिया)। यह कोरोना लोगों को कौन-कौन दिन दिखाएगा, यह कोई नहीं जानता। कब कोई अपना परिजन खो दे, कब अपना बसा-बसाया रोजगार खो दे, कब क्या हो जाए कहना मुश्किल है। ऐसा ही एक उदाहरण टीकापट्टी में देखने को मिला है, जहां एक युवक अपनी बेरोजगारी दूर करने के लिए कोचिंग चलाता था, बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ अपने परिवार का पेट भी भरता था।

        परंतु लगातार दूसरी बार आयी इस कोरोना महामारी ने उसे सड़क पर लाकर छोड़ दिया है। अब वह अपने परिजनों का पेट भरने के लिए सड़क पर आम बेचते देखा जा सकता है। उसकी यह स्थिति देखकर लोगों की आंखें भर आती हैं। खासकर राह से गुजरते उसके शिष्य अपने गुरु की ऐसी हालत देख आंखों में आंसू लिए आगे बढ़ जाते हैं ।

       अगर यही हालत रही तो निश्चित ही भीषण स्थिति आ सकती है। इस तरह के ना जाने कितने विद्वान नौजवानों का भविष्य इसी तरह दांव पर लग गया है। देखें सरकार ऐसे कोचिंग चालकों के लिए क्या कदम उठाती है ।

(स्रोत : दैनिक जागरण)

कोरोना होने पर हिम्मत रखी, कसरत की और फिर दी कोरोना को मात

कोरोना होने पर हिम्मत रखी, कसरत की और फिर दी कोरोना को मात


         अमृतसर : कोरोना वायरस बुरी तरह से फैल रहा है। इसकी दूसरी लहर ने बहुत ज्यादा क्षति पहुंचाई है। इस कारण हर आम और खास लोग डरे हुए हैं। मगर कुछ लोग ऐसे भी जिन्होंने अपने विवेक का उपयोग करते हुए आयुर्वेद, व्यायाम, तथा प्राकृतिक उपायों को अपनाते हुए कोरोना से सफलता पूर्वक लड़ रहे हैं और उस पर विजय पा रहे हैं। 

         इसके  ज्वलन्त हैं, पंजाब के अमृतसर में कार्यरत लैब टेक्नीशियन श्री रजिंदर कुमार , जो कोरोना टेस्टिंग के अपने रूटीन काम करने के दौरान कोरोना से संक्रमित (कोरोना पोजिटिव) हो गए थे और अब कोरोना विजयी बन गये हैं।

        परन्तु उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, बल्कि इसके उलट जाकर कोरोना को मात दी। वह लोग हर किसी के लिए उदाहरण है कि अगर कोई संक्रमित हो भी जाता है तो घबराने के बजाय, डटकर सामना किया जाए। यही मानना है लैब टेक्नीशियन वेरका रजिदर कुमार का। रजिदर कुमार वायरस की चपेट में आ गए थे। उन्होंने बताया कि उनकी डयूटी कोविड टेस्ट करने पर लगी हुई थी। इसी दौरान उन्हें भी लक्षण आने शुरु हुए तो टेस्ट करवाना जरूरी समझा। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। रिपोर्ट पाजीटिव आने पर वह घबराए नहीं। बल्कि खुद को क्वारंटाइन कर लिया। करीब 18 दिनों तक खुद को क्वारंटाइन किए रखा। 

           इस समय दौरान उन्होंने काली मिर्च, लांग, छोटी इलायची, हल्दी और ग्लो का काढ़ा रोजाना सुबह-शाम पीना अपनी रूटीन का हिस्सा बनाया। इसके साथ ही सुबह उठकर कसरत करनी और रस्सी कूदना भी रूटीन में शामिल किया। जिससे शरीर की अच्छे से कसरत भी होती रहे और शरीर भी चुस्त रहे। इसी के साथ ही पाजिटिव होने के चार-पांच दिनों के भीतर ही वह खुद को पहले से फिट लगने लगे। करीब दस दिनों के भीतर वह पूरी तरह से ठीक गए थे। बावजूद इसके 18 दिन तक वह पूरी तरह से अलग रहे। लेकिन सैर और कसरत को नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि वायरस की चपेट में आने पर घबराएं या डरे नहीं बल्कि हिम्मत रखें और सरकार की हिदायतों का पालन करें। जीत जरूर मिलेगी।

(आधार : दैनिक जागरण )

Sunday, 30 May 2021

Relatives Throw Covid Patient's Body Into River in UP, Booked After Video Goes Viral

Relatives Throw Covid Patient's Body Into River in UP, Booked After Video Goes Viral



       Authorities in Uttar Pradesh’s Balrampur district have booked a relative of a patient of the coronavirus disease (Covid-19)  who dumped his body in a river after he died earlier this week, a senior medical officer said on Sunday. They initiated an investigation after a video of the body being thrown in the river surfaced.
        
       Chief medical officer (CMO) Dr Vijay Bahadur Singh said after the video went viral they found in their probe that Premnath Mishra, a resident of Sidharthnagar, was admitted to a hospital on May 25 and died on May 28. “The body was handed over to his relatives following all Covid protocols and his relatives took it at the crematorium. Prima facie, according to the video, it seems that the body was thrown into the river by his relatives,” Singh said in a video tweeted by Balrampur Police.
         Singh added that a case has been registered and action is being taken against the people seen in the video, which has been shared widely on social media. In the now viral video, shot by passers by in a car, shows two men with the body in pouring rain. The men, one of them in a PPE suit, are seen lifting the body on to the edge of the bridge over River Rapti in the 45-second clip.

( Source : Hindustan Times)        

ब्रिटिश PM की सीक्रेट शादी:बोरिस जॉनसन ने 23 साल छोटी मंगेतर कैरी साइमंड्स से शादी की; कैथेड्रल चर्च में सेरेमनी हुई

ब्रिटिश PM की सीक्रेट शादी:बोरिस जॉनसन ने 23 साल छोटी मंगेतर कैरी साइमंड्स से शादी की ; कैथेड्रल चर्च में सेरेमनी हुई


     ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स से सीक्रेट सेरेमनी में शादी कर ली है। ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से न्यूज एजेंसी रायटर्स ने बताया कि मैरिज सेरेमनी वेस्टमिन्सटर कैथेड्रल चर्च में हुई। हालांकि, जॉनसन के डाउनिंग स्ट्रीट के ऑफिस के प्रवक्ता ने इन रिपोर्ट्स पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

     ब्रिटिश अखबार द सन और मेल ऑन संडे में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में सभी मेहमानों को ऐन वक्त पर इनवाइट किया गया। इस शादी की जानकारी सीनियर अफसरों को भी नहीं दी गई थी। कोरोना के चलते ब्रिटेन में शादी में 30 लोगों को शामिल होने की ही अनुमति है।

प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही साथ रह रहे

  •       2019 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही जॉनसन अपनी 33 साल की मंगेतर कैरी साइमंड्स के साथ डाउनिंग स्ट्रीट में रह रहे हैं। इससे पहले पिछले साल उन्होंने अपने और कैरी के रिश्तों का ऐलान किया था। साथ ही आने वाले बच्चे के बारे में बताया था। 2020 में उनके बेटे का जन्म हुआ था।
  •     उन्होंने उसका नाम विलफ्रेट लॉरी निकोलस जॉनसन रखा था। एक महीने पहले छपी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि दोस्तों और परिवार के सदस्यों को शादी का इनविटेशन जुलाई 2020 में ही भेज दिया गया था।

बोरिस का दो बार तलाक हो चुका
       प्रधानमंत्री जॉनसन की प्राइवेट लाइफ हमेशा से काफी उलझी रही है। उनका अब तक दो बार तलाक हो चुका है। उनकी पहली शादी 1987 में एलेग्रा मस्टिन-ओवेन से हुई थी। लेकिन 1990 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद बचपन की दोस्त और वकील मेरिना व्हीलर से शादी की थी। दोनों के चार बच्चे हैं। सितंबर 2018 में दोनों अलग हो गए। एकस्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में झूठ बोलने को लेकर उन्हें एक बार कंजर्वेटिव पार्टी की पॉलिसी टीम से बर्खास्त भी कर दिया गया था।

(स्रोत : दैनिक भास्कर)


Saturday, 29 May 2021

पूर्वी लद्दाख सीमा पर फिर तनाव:रिपाेर्ट में खुलासा- भारत सीमा पर हथियार तैनात कर सैन्य शक्ति बढ़ा रहा चीन, सेनाध्यक्ष बोले- हमारे सैनिक डटे रहेंगे

पूर्वी लद्दाख सीमा पर फिर तनाव ;रिपाेर्ट में खुलासा- भारत सीमा पर हथियार तैनात कर सैन्य शक्ति बढ़ा रहा चीन, सेनाध्यक्ष बोले - हमारे सैनिक डटे रहेंगे


पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन ने एक बार फिर सैन्य गतिविधियां तेज कर दी हैं। गलवान घाटी में हिंसक झड़प के करीब एक साल बाद चीन की सैन्य गतिविधियाें से टकराव की आशंका बढ़ गई है। रिपाेर्टाें में कहा गया है कि शांति की कोशिशों के बीच चीन ने भारत से लगी सीमा पर नई हथियार प्रणालियां जुटानी शुरू कर दी हैं।

ग्लोबल टाइम्स की रिपाेर्ट के अनुसार, ‘चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) नए सेल्फ-प्रोपेल्ड रैपिड-फायर मोर्टार की तैनाती कर रही है। इससे पूर्व 122 मिलीमीटर की सेल्फ-प्रोपेल्ड होवित्जर, हथियारबंद असॉल्ट व्हीकल, लंबी दूरी के मल्टिपल रॉकेट लॉन्चर लाए जा चुके हैं।’

गाैरतलब है कि पिछले साल मई में चीनी सेना एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) से करीब आठ किलोमीटर अंदर तक आ गई थी। इसके बाद जून के मध्य में दाेनाें सेनाओं के बीच हिंसक झड़प में सैनिक शहीद हाे गए थे।

भारतीय सेनाध्यक्ष बोले- हमारे सैनिक डटे रहेंगे

भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने कहा है कि पूर्वी लद्दाख सीमा पर सभी माेर्चाें पर तनाव खत्म होना जरूरी है। उससे पहले भारतीय सेना पीछे नहीं हटेगी। सेना हर हालात से निपटने काे तैयार है। जनरल नरवणे ने कहा, ‘हम पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ दृढ़ता से और बिना तनाव बढ़ाए व्यवहार कर रहे हैं। भारतीय सेना इसे लेकर स्पष्ट है कि सीमा पर एकतरफा बदलाव नहीं करने दिया जाएगा। महत्वपूर्ण क्षेत्राें में हमारे सैनिकाें का नियंत्रण है। किसी भी आपात हालात से निपटने के लिए हमारे पास रिजर्व के रूप में पर्याप्त सेना है।’

(स्रोत : दैनिक भास्कर)

फिर से चर्चा में US का गन कल्चर:33 करोड़ की आबादी वाले अमेरिका में आम नागरिकों के पास 39 करोड़ हथियार, लोग मशीनगन तक खरीद रहे

फिर से चर्चा में US का गन कल्चर; 33 करोड़ की आबादी वाले अमेरिका में आम नागरिकों के पास 39 करोड़ हथियार, लोग मशीनगन तक खरीद रहे


        रेलयार्ड गोलीबारी कांड में 17 मौतों के बाद अमेरिकी गन कल्चर पर फिर चर्चा छिड़ गई है। घरों पर हथियारों का ऐसा प्रदर्शन अमेरिकी परिवारों के लिए कोई नई बात नहीं है। पिछले साल कैपिटल हिल्स पर हुई हिंसा के बाद यहां हथियारों की खरीदारी में 90% का उछाल आया है। लोग मशीनगन तक खरीद रहे हैं। 33 करोड़ की आबादी वाले अमेरिका में आम नागरिकों के पास 39 करोड़ हथियार हैं। तस्वीर में नजर आ रहा टेक्सास का यह परिवार 170 हथियार जुटा चुका है। ऐसे कई परिवार हैं, जो दोस्तों के सामने हथियारों का प्रदर्शन करते हैं।

        अमेरिका में लोग किसी भी किस्म का घातक हथियार खरीद सकते हैं। लेकिन, इसकी वजह से ब्रिटेन में चिंता बढ़ी हुई है। ब्रिटेन में दो साल में 900 से ज्यादा खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं, जो अमेरिका में लाइसेंस पर खरीदे गए थे और ब्रिटेन में अवैध रूप से पहुंचाए गए। ब्रिटेन में आपराधिक घटनाओं में अमेरिकी हथियार इस्तेमाल हो रहे हैं।

(स्रोत : दैनिक भास्कर)

महिलाओं की अस्मत लूटने वाली गैंग:MP और राजस्थान के बदमाशों का यह गिरोह पहले चोरी फिर करता है गैंगरेप, ग्वालियर पुलिस ने 2 को दबोचा

महिलाओं की अस्मत लूटने वाली गैंग:MP और राजस्थान के बदमाशों का यह गिरोह पहले चोरी फिर करता है गैंगरेप, ग्वालियर पुलिस ने 2 को दबोचा

            मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने चोरी के बाद महिलाओं से रेप करने वाले गिरोह को पकड़ा है। बदमाश घर में चोरी के बाद महिला से गैंगरेप करते थे। गिरोह में मुरैना और राजस्थान के बदमाश शामिल हैं। 12 दिन पहले इस गिरोह ने ग्वालियर के बिजौली स्थित सिद्धिपुरम में चोरी की थी। इसी केस की जांच के दौरान इस गिरोह का भंड़ाफोड़ हुआ है।

        सिद्धिपुरम में चोरी करने पहुंचे बदमाशों को जब घर में कुछ नहीं मिला तो इन्होंने अकेली सो रही महिला का कट्‌टे की नोंक पर उसके बच्चों के सामने गैंगरेप किया था। इस दौरान गिरोह के सदस्यों का मोबाइल फोन चालू था। इनकी लोकेशन के आधार पर पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया।

         बदमाशों ने 3 महिलाओं से गैंगरेप की बात कबूली है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। उसे शक है कि बदमाशों ने मध्यप्रदेश और राजस्थान में कई जगहों पर चोरी के बाद गैंगरेप किया है।

घर में घुसकर गैंगरेप की पहली घटना, पुलिस भी हैरान

       बिजौली थाने के सिद्धिपुरम का एक युवक 13 मई को कोरोना पॉजिटिव आया था। पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवक की मां रात को उसके पास अस्पताल में रुकी थी। घर पर पत्नी, 3 बच्चों के साथ अकेली थी। 16-17 मई की रात घर में तीन बदमाश घुसे।

       इन्होंने महिला से पहले रुपए व गहने के बारे में पूछा, जब गहने और रुपए नहीं मिले तो बच्चों पर कट्‌टा अड़ाकर उनके ही सामने महिला से बार-बारी से दुष्कर्म किया। दो युवकों ने रेप किया, जबकि तीसरा छत पर पहरा देता रहा। महिला ने यह बात पुलिस को बताई तो मामला अजीब लगा। घर में घुसकर गैंगरेप की पहली घटना थी जिसमें आरोपी अज्ञात थे।

पूरी घटना का खुलासा करते SP अमित सांघी, उन्होंने गिरोह की पूरी जानकारी दी।
पूरी घटना का खुलासा करते SP अमित सांघी, उन्होंने गिरोह की पूरी जानकारी दी।

बदमाशों की एक चूक, पुलिस ने 11 दिन में किया खुलासा
       घटना के बाद पुलिस एक्टिव हुई। सबसे पहले आसपास महिला और उसके घर के बारे में पता किया। आखिर में पुलिस ने 13 से 17 मई के बीच वहां मोबाइल टॉवर लोकेशन निकाली। सौ से ज्यादा फोन नंबर एक्टिव मिले। इसमें 90% नंबर 13 से 17 मई तक लगातार एक्टिव थे। साफ था कि वह यह नंबर स्थानीय निवासियों के थे।

        इसमें से 2 मोबाइल नंबर सिर्फ 16-17 मई की रात ही वहां 2 घंटे के लिए एक्टिव हुए थे। इन नंबर को सर्च कर पुलिस ने खुलासा कर दिया। इसमें से एक नंबर विकास शर्मा सुमावली का निकला। इसे उठाने के बाद गैंग के अन्य सदस्य धौलपुर राजस्थान निवासी सुनील जाट, सोनू निवासी भिंड की पहचान हुई और उन्हें गिरफ्तार किया गया।

ऐसे हुआ गैंगरेप का खुलासा
      तीनों आरोपियों के नाम सामने आने के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो पता लगा कि सुनील जाट (धौलपुर) व सोनू (भिंड) जहां भी चोरी की वारदात करने जाते थे, वहां महिलाएं दिखने पर दुष्कर्म जरूर करते थे। बिजौली में 11 दिन पहले हुई वारदात को उन्होंने कुबूल किया है। गैंग इससे पहले राजस्थान के धौलपुर में भी चोरी के दौरान दो महिलाओं से रेप कर चुकी है।


(दैनिक भास्कर)

PM केयर्स के खराब वेंटिलेटर का मामला:बॉम्बे हाईकोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार; जज बोले- सरकार को मरीजाें की जान से ज्यादा निर्माता का बचाव करने की फिक्र

PM केयर्स के खराब वेंटिलेटर का मामला:बॉम्बे हाईकोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार; जज बोले- सरकार को मरीजाें की जान से ज्यादा निर्माता का बचाव करने की फिक्र


        पीएम केयर्स फंड से प्राप्त वेंटिलेटर्स के खराब और अनुपयोगी निकलने के मामले में बाॅम्बे हाईकाेर्ट ने शुक्रवार काे केंद्र काे फटकारा। हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच के जस्टिस रवींद्र घुघे और बीयू देबडवार ने कहा, ‘केंद्र काे मरीजाें की जान से ज्यादा खराब वेंटिलेटर के निर्माता (ज्याेति सीएनसी) का बचाव करने की फिक्र है।’

          बेंच ने कहा, ‘दाेषाराेपण से बचा जाना चाहिए था। मरीजाें के प्रति संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। केंद्र सरकार काे चिकित्सा विशेषज्ञाें की रिपोर्ट का सम्मान करना चाहिए, जिन्हाेंने कहा है कि वेंटिलेटर खराब हैं। इनकाे सुधारने पर ध्यान देना चाहिए।’

         अदालत केंद्र के इस बयान पर टिप्पणी कर रही थी कि डाॅक्टर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता वेंटिलेटराें का काम करने के लिए समुचित प्रशिक्षित नहीं हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के हलफनामे में इस बात का उल्लेख है। इससे पहले हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर पिछली सुनवाई में पीएम केयर्स फंड से प्राप्त निष्क्रिय वेंटिलेटर काे लेकर स्थिति काे गंभीर बताया था। केंद्र से जरूरी कार्रवाई के बारे में सवाल किया था।

पीएम केयर्स फंड से नहीं, मेक-इन इंडिया के वेंटिलेटर सप्लाई हुए: केंद्र का हलफनामा

          केंद्र की ओर से दाखिल हलफनामे में अदालत को बताया गया कि 150 वेंटिलेटर ‘मेक इन इंडिया’ के माध्यम से सप्लाई किए गए थे, पीएम केयर्स फंड से नहीं। वेंटिलेटर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा खरीदे गए। गुजरात के राजकाेट की कंपनी ज्याेति सीएनसी द्वारा निर्मित वेंटिलेटर अंतरराष्ट्रीय मानकाें पर टेस्ट किए गए हैं। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने अदालत को बताया था कि केंद्र द्वारा पीएम केयर्स फंड के माध्यम से भेजे गए 150 वेंटिलेटर में से 113 खराब पाए गए हैं। जबकि 37 काे खाेला जाना अभी बाकी है।


( स्रोत : दैनिक भास्कर)


Friday, 28 May 2021

Minor raped in UP's Muzaffarnagar

Minor raped in UP's Muzaffarnagar

      Muzaffarnagar, May 28 (PTI) A 17-year-old girl was allegedly raped by her neighbour here, police said on Friday.

    The incident that took place on Thursday evening was reported at Bhopa Police Station.

    The accused was identified as Nasir, who took the girl to his house saying his sister-in-law had asked to meet her.

   According to the complaint filed by victim's father, the accused threatened the girl and raped her while his friend Fateh Khan stood outside the gate.

    The two men are absconding, Station House Officer (SHO) Deepak Chaturvedi said, adding efforts are on to nab them.
 
(Source : PTI)

कोरोना के लिए गेमचेंजर हो सकता है नेजल स्प्रे: कनाडा की कंपनी का दावा-हमारा स्प्रे कोरोना रोकने में 99% कारगर

कोरोना के लिए गेमचेंजर हो सकता है नेजल स्प्रे : कनाडा की कंपनी का दावा-हमारा स्प्रे कोरोना रोकने में 99% कारगर, कुछ महीनों में यह भारत में भी उपलब्ध होगा

वैक्सीनेशन ही कोरोना से लड़ने का सबसे असरदार हथियार माना जा रहा है, लेकिन भारत जैसी बड़ी आबादी वाले देश में इतनी जल्दी सभी को वैक्सीन नहीं लगाई जा सकती। इस बीच कनाडा की कंपनी 'सेनोटाइज' का एक नेजल स्प्रे पूरी दुनिया में चर्चा का विषय है। सेनोटाइज का दावा है कि यह नेजल स्प्रे ब्रिटेन और न्यूजीलैंड में क्लिनिकल ट्रायल की प्रॉसेस से गुजर चुका है, जिसमें यह 99 फीसदी कारगर रहा।

नेजल स्प्रे कैसे काम करता है? भारत में कब तक आ जाएगा? कीमत कितनी होगी? ऐसे कुछ सवालों को लेकर भास्कर ने इस नेजल स्प्रे को बनाने वाली कंपनी सेनोटाइज की फाउंडर गिली रेगेवे से बात की। पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश...

सवाल: कंपनी का दावा है कि ये नेजल स्प्रे 99% इफेक्टिव है, इस दावे पर कौन सी संस्था मुहर लगा रही है?

जवाब: हमारा दावा हवा-हवाई नहीं है, टेस्ट नतीजों पर आधारित है। नेजल स्प्रे की टेस्टिंग हमने अपनी लैब में करने के बाद इसके मैन्युफैक्चरिंग फॉर्मूले को यूएसए की उटा यूनिवर्सिटी (Utah State University) में भेजा। वहां यूनिवर्सिटी के एंटी वायरल इंस्टीट्यूट ने लैब टेस्ट करने के बाद इसे 99 नहीं बल्कि 99.9% प्रभावी बताया।

हमने शोध की दुनिया की सबसे बेहतरीन और विश्वसनीय पद्धति 'डबल ब्लाइंड प्लेसिबो कंट्रोल' का इस्तेमाल किया। इसके लिए दो ग्रुप बनाए गए। एक को प्लेसिबो यानी कोई सामान्य नेजल स्प्रे दिया और दूसरे को सेनोटाइज नेजल स्प्रे दिया। ग्रुप में किसी को पता नहीं था कि किसे क्या दिया गया। हमने पाया कि 24 घंटे के भीतर सेनोटाइज नेजल स्प्रे का इस्तेमाल करने वाले लोगों में 95 प्रतिशत तक वायरल लोड कम हो गया। जबकि 3 दिन के भीतर 99 प्रतिशत तक वायरल लोड कम हो गया। यह सभी कोविड पॉजिटिव लोग थे। यह रिजल्ट वैश्विक स्तर पर मशहूर 'जर्नल ऑफ इन्फेक्शन' में ऑलरेडी पब्लिश हो चुका है।

नेजल स्प्रे बनाने वाली कंपनी सेनोटाइज की गिली कहती हैं कि ब्रिटेन और न्यूजीलैंड जैसे देशों में हुए ट्रायल में स्प्रे 99 फीसदी से ज्यादा कारगर रहा है।
नेजल स्प्रे बनाने वाली कंपनी सेनोटाइज की गिली कहती हैं कि ब्रिटेन और न्यूजीलैंड जैसे देशों में हुए ट्रायल में स्प्रे 99 फीसदी से ज्यादा कारगर रहा है।

सवाल: ये स्प्रे कोरोना के खिलाफ कैसे काम करता है?‌

जवाब: इस नेजल स्प्रे की सबसे खास बात यह है कि यह जिस केमिकल से बना है, वह हमारी बॉडी के हर हिस्से में पहले से मौजूद है। यह नेजल स्प्रे नाइट्रिक ऑक्साइड से बना है। यह केमिकल कंपोनेंट पहले से ही हमारे शरीर के हर सिस्टम में मौजूद होता है, लिहाजा मानव शरीर को इसके साथ एडजेस्ट करने में किसी भी तरह की दिक्कत पेश नहीं आएगी। नाइट्रिक ऑक्साइड एंटी इफेक्टिव माइक्रोबियल यानी बैक्टीरिया और वायरस की ग्रोथ को रोकने वाला केमिकल है। यह किसी भी हैंड सैनेटाइजर की तरह ही काम करता है। जैसे ही हम नेजल स्प्रे लेते हैं, वैसे ही यह सबसे पहले नाक में एक बैरियर क्रिएट करता है।

यह बैरियर नॉन स्पेसिफिक वायरस को ताबड़तोड़ तरह से मारता है। एक तरफ बैरियर की वजह से वायरस मरते हैं। दूसरी तरफ यह नाइट्रिक ऑक्साइड नाक में मौजूद रिसेप्टर्स की कोशिकाओं में वायरस के प्रवेश को ब्लॉक कर देता है।

सवाल: भारत में लोगों को ये कब से मिलना शुरू हो सकता है? और सबसे पहले कहां मिलेगा? पूरे देश में एक साथ या कुछ और रणनीति रहेगी?

जवाब: भारत में हम किसी पोटेंशियल पार्टनर की तलाश कर रहे हैं। कई कंपनियों ने इंटरेस्ट शो किया है। कुछ बहुत बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनियों के साथ बहुत एडवांस स्टेज में हमारी बातचीत चल रही है। हम अभी उनका नाम नहीं बता सकते, लेकिन मुझे लगता है बहुत जल्द हमें हमारा पार्टनर मिल जाएगा। इसके बाद भारत में अप्रूवल लेने की प्रक्रिया शुरू होगी। तो मैं बस इतना ही कहूंगी कि भारत में सेनोटाइज नेजल स्प्रे बहुत जल्द पहुंच जाएगा। यह हमारे भारतीय पार्टनर कंपनी पर निर्भर करेगा कि वह इसे कैसे और सबसे पहले कहां पहुंचाना पसंद करेगी।

सवाल: क्या इसके इस्तेमाल पर सरकार का भी कुछ नियंत्रण रहेगा? यानी डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन या कुछ और किसी तरह की शर्त?

जवाब: अभी हम कुछ नहीं कह सकते, एक बार पार्टनर कंपनी के साथ डील होने के बाद भारत की सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन-CDSCO हमारे डॉक्यूमेंट्स की समीक्षा करेगा, उसके बाद वह तय करेगा 'नेजल स्प्रे' का प्रयोग किस तरह से किया जाएगा, प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर या बिना इसके। इस तरह की चीजें तय करना किसी भी देश की ड्रग पॉलिसी पर निर्भर करता है।

(स्रोत : दैनिक भास्कर)


Djokovic, Nadal, Federer in same half of French Open draw

Djokovic, Nadal, Federer in Same Salf of French Open draw


        Novak Djokovic, Rafael Nadal and Roger Federer all ended up in the same half of the French Open men’s field in the draw Thursday, meaning no more than one of them can reach the final.

          The Big Three top the leaderboard for Grand Slam men’s singles titles: Federer and Nadal head to Roland Garros, where play begins Sunday, tied with 20, while Djokovic has 18.

          Nadal beat Djokovic in straight sets in the 2020 final for his record-extending 13th championship on the red clay of Paris, but if they meet again this time, it would be in the semifinals. Nadal is ranked and seeded No. 3 now and so he could have wound up on either side of the bracket; as luck would have it, he was placed in No. 1 Djokovic’s half.

        So was Federer, whose record for most weeks atop the ATP rankings recently was broken by Djokovic and is currently at No. 8 after playing only three matches over the past 15 months because of two operations on his right knee. Federer could meet Djokovic in the quarterfinals.

       The other possible men’s quarterfinals on their side is Nadal vs. No. 7 Andrey Rublev.

      On the other side of the draw, the potential quarterfinals are No. 2 Daniil Medvedev vs. No. 5 Stefanos Tsitsipas, and No. 4 Dominic Thiem vs. No. 6 Alexander Zverev.

Women's Section

          Serena Williams, who has won three of her professional-era record 23 Grand Slam titles in Paris, is in a quarter of the women’s draw filled with familiar faces.

       That includes possible matchups with three-time major champion Angelique Kerber in the third round, two-time Wimbledon champ Petra Kvitova in the fourth and either two-time Australian Open champ Victoria Azarenka or No. 3 seed Aryna Sabalenka in the quarterfinals.

    The other possible women’s quarterfinals are No. 1 Ash Barty vs. No. 5 Elina Svitolina, No. 4 Sofia Kenin vs. No. 8 Iga Swiatek in what would be a rematch of the 2020 final won by Swiatek, and No. 2 Naomi Osaka vs. No. 6 Bianca Andreesscu.

      Four-time major champion Osaka announced Wednesday on Twitter that she would not be doing news conferences during the French Open.

        A year after withdrawing from Roland Garros before the second round because of an injured left Achilles, Williams will face 74th-ranked Irina-Camelia Begu of Romania to begin things. They met once before: On red clay in Rome in 2016, the year Begu reached the fourth round in Paris for the deepest French Open run of her career.

      Other first-round matches of interest include Swiatek against Kaja Juvan, a 20-year-old from Slovenia who beat Kerber in the first round in Paris last year; Azarenka against another owner of two major trophies, Svetlana Kuznetsova; and Kenin, last year’s Australian Open champion, against 2017 French Open champion Jelena Ostapenko.

         Nadal and Swiatek are the favorites to win the singles titles, according to FanDuel Sportsbook.

(Source : Indian Express)

Bangladesh vs Sri Lanka 3rd ODI Live Streaming: When and where to watch match

Bangladesh vs Sri Lanka 3rd ODI Live Streaming: When and Where to Watch the Match

       Having sealed the series, Tamim Iqbal-led Bangladesh are aiming at a series whitewash with another win in the third ODI at Sher-e-Bangla Stadium in Dhaka.

       The Bangladesh-Sri Lanka ODI series got underway in Dhaka where the hosts won the toss and chose to bat. Wicket-keeper batsman Mushfiqur Rahim’s splendid knock of 84 runs took Bangladesh to a competitive total of 257 runs. After going down in the 2nd ODI too, Sri Lanka would now look to pull one back and gain valuable points in the World Cup Super League.

        The 3rd ODI between Bangladesh and Sri Lanka will have a live streaming on the FanCode application.

(Reference: Indian Express)

सरकारी अस्पतालों, केंद्र और राज्य सरकारों को कम दाम पर मिलेगी DRDO की कोरोना दवा 2-डीजी

सरकारी अस्पतालों, केंद्र और राज्य सरकारों को कम दाम पर मिलेगी DRDO की कोरोना दवा 2-डीजी


नई दिल्ली, एएनआइ। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से विकसित की गयी कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी (Covid-19 Medicine 2DG) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। (डीआरडीओ) की कोरोना दवा 2-डीजी सरकारी अस्पतालों, केंद्र और राज्य सरकारों को कम कीमत पर मुहैया कराई जाएगी।
         समाचार एजेंसी एएनआइ ने सरकारी अधिकारी के हवाले से जानकारी दी है कि डॉ रेड्डीज लैब द्वारा विकसित वि DRDO की 2DG एंटी-कोविड 19 दवा की कीमत 990 रुपये प्रति पाउच रखी गई है। सरकारी अस्पतालों, केंद्र और राज्य सरकार को रियायती मूल्य पर दवा उपलब्ध कराई  जाएगी। 

(स्रोत : ANI)

Radhe Your Most Wanted Bhai Box Office Show: Salman Khan's film Earns a total Rs. 59,920 in India, in It's 1'st weekend

Radhe, Your Most Wanted Bhai's box office report : Salman Khan's film Earns a total  Rs. 59,920 in it's 1'st weekend in India


     Radhe Your Most Wanted Bhai released on Eid, May 13, via a hybrid model where the audience could watch it on Zee’s digital platforms and in theatres across the world. In India, where theatres are closed as the country battles with the second wave of the Coronavirous Pandemic the film released in only three theatres. Zee5, the pay per view platform where the film started screening, crashed hours after the film’s release. Its spokesperson later said in a statement that  4.2 million views of the film were recorded on the opening day.

        Salman Khan's films are considered to be the money-spinners at the box office. Radhe, however, released only in the North Eastern state of Tripura in just 3 theatres — 2 in Agartala (SSR Rupasi and Balaka Cinema) and one in Dharmanagar (SSR Dharmanagar). However, the film had a wide international theatrical release targeting 40 countries across all international territories including Middle East, North America, Australia, New Zealand, Singapore and Europe.

         According to a trade source, the overall first-weekend collection of Radhe in India was Rs 10,432 on day one (Thursday, May 13). The collections rose to around Rs 22,518 on Friday, while Saturday and Sunday saw collections around Rs 13,485 each, which brought the four-day weekend collection to around Rs. 59,920.

          This film’s release coinciding with Eid holidays in Dubai and the rest of UAE saw Radhe performing well in the territory. According to a Box Office India report, Radhe has earned around $1.875 million (app Rs 13.7 crore). Most collections for this Salman Khan starrer came from the Gulf market, with UAE fetching $1m for the weekend, however, there was a drop in collection in UAE on Saturday.

Radhe: Your Most Wanted Bhai’ managed to earn decent figures in Australia also with a weekend collection of Rs 2.21 crore while the film earned around Rs 1.6 crore in USA after six days. The film also became the first Bollywood film to release theatrically in UK since the lockdown last year.

Talking about Radhe’s performance online, the Salman Khan starrer has become one of the most watched films on streaming platforms, it also became on of the worst rated films on IMDb with rating as low as 1.7.

(Source : Indian Express)

Thursday, 27 May 2021

बिहार में यास तूफान की गति बढ़ी, पटना सहित कई जिलों में तेज हुई आांधी-बारिश

बिहार में यास तूफान की गति बढ़ी, पटना सहित कई जिलों में तेज हुई आांधी-बारिश



             बंगाल की खाड़ी (Bay of bangal) से उठे चक्रवाती तूफान 'यास' (Cyclonic Storm Yaas) का असर गुरुवार को गहराता दिख रहा है। तूफान के कारण गुरुवार से राजधानी पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, बेगूसराय, खगडि़या, मधुबनी समेत कई अन्‍य जिलों में मध्‍यम से लेकर भारी बारिश हो रही है। फिलहाल जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बिहार में तूफान का असर अब धीरे-धीरे कम होता रहा है, लेकिन बारिश एवं तेज हवाओं का चलना जारी रहेगा। अगले दो-तीन दिनों में तबाही की भी आशंका है। राज्य सरकार ने भी सभी जिलों के अफसरों को अलर्ट रहने को कहा है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सभी जिलों पर नजर रखी जा रही है।

पटना सहित कई जिलों में हो सकती है भारी आंधी-बारिश

       मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार चक्रवाती हवा 24-26 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है। अगले 24 घंटे के दौरान पटना, गया, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, पूर्णिया, किशनगंज आदि कई स्थानों पर भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन व वज्रपात का पूर्वानुमान है। चक्रवाती तूफान को देखते हुए कई जिलों के लिए दो से तीन दिन का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पटना एवं इसके आसपास के इलाकों में पटना में हल्की एवं मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है। आगे तेज बारिश व मेघ गर्जन की संभावना है। 28 से 30 मई तक शहर एवं इसके आसपास के इलाकों में बारिश और बादल छाए रहेंगे। 27, 28 और 29 मई तक दक्षिण बिहार के जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

तूफान के कारण राज्‍य के डेढ़ दर्जन जिलों में हो रही बारिश

         तूफान के कारण डेढ़ दर्जन जिलों में बारिश हो रही है। बीते दिन की बात करें तो बेगूसराय जिले में सर्वाधिक 54.4  मिलीमीटर और पटना जिले में सबसे कम 1.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा भागलपुर जिले में 9.9 मिलीमीटर, पूर्णिया में 3.5 मिलीमीटर, खगडिय़ा और मधुबनी जिले में 6.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है।

तूफान के कारण विभिन्‍न इलाकों में कैसा रहेगा मौसम, जानिए

      उत्तर-पश्चिम बिहार : 27-28 मई को पश्चिम चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज आदि जिलों में अधिकांश जगहों पर बारिश होगी व 29-30 मई को अनेक स्थानों पर गरज के साथ वर्षा की संभावना है।

     उत्तर-मध्य बिहार : सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर के कुछ जगहों पर 27-28 मई को वर्षा के साथ मेघ-गर्जन, बिजली चमकने की संभावना है।

         उत्तर-पूर्व बिहार : सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश और मेघ-गर्जन की संभावना है।

         दक्षिण-मध्य बिहार : पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय में अगले 24 घंटे के दौरान अधिकांश स्थानों पर भारी वर्षा के साथ मेघ गर्जन व बिजली चमकने की संभावना है।

       दक्षिण-पूर्व बिहार : कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगडिय़ा के कुछ भागों में अगले 24 घंटे के दौरान गरज के साथ बारिश तथा 28-29 मई को भारी बारिश होने के साथ बिजली चमकने का पूर्वानुमान बताया जा रहा है।

राजधानी सहित कई इलाकों में पांच डिग्री तक गिरा तापमान

           चक्रवाती तूफान के कारण राजधानी समेत अन्य जगहों पर अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। पटना में सुबह से ही मौसम ठंडा है। बीते दिन राजधानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है। राज्य के डेहरी का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

अस्पतालों को निर्बाध बिजली आपूर्ति का दिया निर्देश

          आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक यास के असर को देखते हुए अस्पतालों को निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश जिलों को दिया गया है। सभी ऑक्सीजन प्लांट को भी निरंतर बिजली आपूर्ति बनाए रखने को कहा गया है। इसके लिए बिजली विभाग का नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य कर रहा है। बिजली विभाग भी सभी जिलों से निरंतर रिपोर्ट ले रहा है। जिलों को बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के बारे में निर्देश दे रखा है।

धान व सब्‍जी की खेती को राहत, आम-लीची को नुकसान

          तूफान में हो रही बारिश कृषि के लिए मददगार माना जा रहा है । मई के अंतिम सप्ताह में राज्य में धान का बिचड़ा डालने का काम शुरू हो जाता है। बारिश से किसानों को काफी लाभ होगा और वे काफी सुगमता से  धान का बिचड़ा डालने का काम Z कर देंगे। इसके लिए वातावरण भी उनका सा6थ दे रहा है। हवा में नमी होने के कारण भी बिचड़े को काफी लाभ मिलेगा। इसके अलावा अन्य कृषि कार्य तेज हो जाएंगे। सब्जी की फसल को भी बारिश से बड़ी राहत मिली है। हां, इस बारिश से आम एवं लीची की फसलों को काफी नुकसान हुआ है।

(स्रोत : दैनिक जागरण)

थप्पड़ के बदले गोली मार दी:सिपाही के भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, दो दिन पहले ही हुआ था रोका; हत्या के आरोपी को एक दिन पहले थप्पड़ मारा था

थप्पड़ के बदले गोली मार दी:सिपाही के भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, दो दिन पहले ही हुआ था रोका; हत्या के आरोपी को एक दिन पहले थप्पड़ मारा था



          ग्वालियर में कर्फ्यू के बीच दिनदहाड़े एक पुलिस जवान के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना दर्पण कॉलोनी वैंडी स्कूल के सामने पार्क की है। एक दिन पहले सिपाही के भाई ने हत्या आरोपी को किसी विवाद पर थप्पड़ मार दिया था। इसी थप्पड़ का बदला लेने वह साथियों के साथ आया और गले में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से क्षेत्र में तनाव है। मृतक और हत्या के आरोपी एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। तीन हमलावरों पर हत्या की FIR दर्ज कर ली गई है।

       दरअसल थाटीपुर स्थित दर्पण कॉलोनी में रहने वाला 23 साल के वरुण पुत्र रामेन्द्र सिंह सिकरवार प्रॉपर्टी का कारोबार करता था। वरुण का चचेरा भाई अर्जुन सिकरवार पुलिस जवान है। बुधवार दोपहर वह दर्पण कॉलोनी वैंडी स्कूल के सामने पार्क में बैठा हुआ था। तभी वहां राहुल शर्मा, अपने साले प्रशांत शर्मा और कपिल भदौरिया के साथ पहुंचा। यहां राहुल और वरुण में बहस हुई। इस पर राहुल ने पिस्टल से ताबड़तोड़ तीन फायर किए। दो गोलियां हवा में चलाई। तीसरी गोली वरुण के गले में लगी। गोली लगने के बाद वरुण वहीं गिर पड़ा और तीनों हमलावर गाड़ियों पर सवार होकर भाग गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। पहले उसे मुरार जिला अस्पताल फिर अपोलो हॉस्पिटल ले गए। जहां ट्रामा सेंटर में उसे चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया गया। TI थाटीपुर थाना आरबीएस विमल ने बताया कि पुलिस ने हत्या के बाद मौके पर पहुंचकर शव को निगरानी में लेकर राहुल, प्रशांत व कपिल भदौरिया पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

थप्पड़ का बदला लेने के लिए की गई हत्या

  •       बताया जा रहा है कि मृतक वरुण और हत्या करने वाला राहुल शर्मा दोनों दोस्त ही थे। मंगलवार रात उसी पार्क में वरुण बैठा था। राहुल ने उससे कुछ मांगा था। जिस पर उसने गाली गलौज की। विरोध करने पर वरुण ने राहुल को उसके दोस्तों के सामने थप्पड़ मार दिया था। इस थप्पड़ की गूंज हत्या आरोपी के दिमाग पर चढ़ गई थी। इसलिए वह बुधवार दोपहर पहुंचा और वरुण की गोली मारकर हत्या कर दी।
बेटे की हत्या के बाद अस्पताल के बाहर बिलखते पिता।
बेटे की हत्या के बाद अस्पताल के बाहर बिलखते पिता।

दिन पहले तय हुआ था रिश्ता

  •        मृतक वरुण अभी 23 साल का था। प्रॉपर्टी का धंधा भी उसका ठीक चलने लगा था। जिस कारण हाल ही में उसकी शादी पक्की हो गई थी। दो दिन पहले ही रोका की रस्म हुई थी लेकिन तब कोई नहीं जानता था कि दो दिन बाद यह वरुण हमेशा के लिए छोड़ जाएगा। उसकी मौत की खबर मिलते ही पिता रामेन्द्र सिंह सिकरवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वरुण अपने पिता का इकलौता बेटा था।
  • (स्रोत : दैनिक भास्कर)

भ्रष्टाचार की अनुपम उपलब्धि: रेल गाड़ी 110 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से गुजरी, स्टेशन की 14 साल पुरानी बिल्डिंग पहले तो थरथराई, फिर भरभराकर गिर गई

भ्रष्टाचार की अनुपम उपलब्धि : रेल गाड़ी 110 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से गुजरी, स्टेशन की 14 साल पुरानी बिल्डिंग पहले तो थरथराई, फिर भरभराकर गिर गई

         बुरहानपुर जिले के नेपानगर से असीगढ़ के बीच बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां जंगल में स्थित चांदनी रेलवे स्टेशन बिल्डिंग पुष्पक एक्सप्रेस की तेज रफ्तार से गुजरने के दौरान हुए कंपन से भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड करीब 110 किमी प्रति घंटे थी और वह हर दिन लगभग इसी रफ्तार से गुजरती है। देश में संभवतः यह ऐसी पहली घटना है, जिसमें रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग ट्रेन गुजरने से गिरी हो। यह बिल्डिंग केवल 14 साल पुरानी है।

      जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 4 बजे यह हादसा हुआ। कंपन इतना तेज था कि स्टेशन सुप्रिटेंडेंट के कमरे की खिड़कियों के कांच फूट गए। बोर्ड नीचे गिर गए। मलबा प्लेटफाॅर्म पर बिखर गया। मौके पर तैनात ASM प्रदीप कुमार पवार ट्रेन को हरी झंडी दिखाने बाहर निकले। लेकिन बिल्डिंग गिरती देख फौरन वहां से दूर हो गए।

       सूचना मिलते ही भुसावल से ADRM मनोज सिंहा, खंडवा ADN अजय सिंह, सीनियर DN राजेश चिकले पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली। मौके पर भुसावल, खंडवा, बुरहानपुर की RPF और GRP को तैनात किया गया है।

      घटना के बाद पुष्पक एक्सप्रेस 1 घंटे तक खड़ी रही। इसके अलावा, अन्य गाड़ियां करीब 30 मिनट तक प्रभावित हुईं। शाम करीब 6 बजे तक चार ट्रेनों को आउटर पर रोका गया। धीरे-धीरे एक-एक ट्रेन को निकाला गया। इस समय अप और डाउन की सभी ट्रेनों को अथॉरिटी लेटर देकर कॉशन पर निकाला जा रहा है।

दिल्ली-मुंबई का सबसे बिजी ट्रैक
        चांदनी रेलवे स्टेशन देश के सबसे बिजी मुंबई-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर है। भुसावल DRM विवेक कुमार गुप्ता के मुताबिक चांदनी स्टेशन के बिल्डिंग के एक हिस्से का छज्जा टूटा है, जिसे रिपेयर कर लिया जाएगा। जांच के लिए टीम मौके पर पहुंची है। सभी ट्रेनें नियमित चला रहे हैं। ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

(स्रोत : दैनिक भास्कर)

गिरफ्त में भगोड़ा हीरा कारोबारी:PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी क्यूबा भागते वक्त डोमिनिका से गिरफ्तार; एंटीगुआ के PM बोले- सीधे भारत को सौंपेंगे

गिरफ्त में भगोड़ा हीरा कारोबारी:PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी क्यूबा भागते वक्त डोमिनिका से गिरफ्तार; एंटीगुआ के PM बोले- सीधे भारत को सौंपेंगे

        पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी डोमिनिका में पकड़ा गया है। एंटीगुआ मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि 62 साल का चौकसी डोमिनिका से क्यूबा भागने की फिराक में था, उसी दौरान उसे CID ने दबोच लिया। सूत्रों के मुताबिक, वह एंटीगुआ और बारबुडा से बोट के जरिए डोमिनिका पहुंचा था।

           चौकसी 3 दिन पहले एंटीगुआ और बारबुडा से लापता हो गया था। इसके बाद इंटरपोल ने उसके खिलाफ यलो नोटिस जारी किया था। बाद में इसी नोटिस को एंटीगुआ सरकार ने भी रिटेन किया। इसके बाद उसकी तलाश तेज कर दी गई।

              डोमिनिका की लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चौकसी को मंगलवार रात पकड़ा गया। हालांकि, उसे गिरफ्तार किया गया है या पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, यह अब तक साफ नहीं हो सका है। डोमिनिका पुलिस अब कानूनी प्रक्रिया के तहत उसे एंटीगुआ और बारबुडा प्रशासन को सौंपेगी।

एंटीगुआ के PM बोले- सीधे भारत को सौंपा जाए
           वहीं एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउनी ने न्यूज एजेंसी से कहा- हमने डोमिनिका सरकार से उसे (मेहुल चौकसी) को हिरासत में लेने को कहा है। वो गैरकानूनी तौर पर उस देश में दाखिल हुआ है। उसे सीधे भारत के हवाले करना चाहिए। हालांकि, डोमिनिका सरकार ने चौकसी को एंटीगुआ सरकार को सौंपने का निर्णय लिया है। इसके बाद एंटीगुआ के पीएम ने कहा कि चौकसी को अब हम सीधे भारत को सौंपेंगे।

चौकसी के वकील बोले- डोमिनिका कैसे पहुंचे, पता कर रहे
         मेहुल चौकसी के वकील विजय अग्रवाल ने बताया कि मैंने उनके परिवार से बात की है, और वे खुश हैं। चौकसी का परिवार उनकी जानकारी मिलने के बाद राहत महसूस कर रहा है। चौकसी से बात करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि यह पता चल सके कि उन्हें डोमिनिका कैसे ले जाया गया।

एंटीगुआ-बारबुडा से लापता हुआ था
          आपको बता दें कि एक दिन पहले यह खबर आई थी कि चौकसी एंटीगुआ-बारबुडा से लापता हो गया है। वहां की मीडिया के मुताबिक पुलिस रविवार से चौकसी की तलाश कर रही थी। चौकसी आखिरी बार रविवार शाम 5.15 बजे उसकी कार में देखा गया था। उसकी कार तो मिल गई, लेकिन चौकसी का पता नहीं चल पाया। इस बारे में पुलिस ने उसके वकील को भी बताया था, लेकिन उन्होंने भी इसका कोई जवाब नहीं दिया।

चौकसी ने 2017 में एंटीगुआ-बारबुडा की नागरिकता ली थी
       14,500 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले का आरोपी चौकसी जनवरी 2018 में विदेश भाग गया था। बाद में पता चला कि वह 2017 में ही एंटीगुआ-बारबुडा की नागरिकता ले चुका था। पीएनबी घोटाले की जांच कर रही है केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) जैसी एजेंसिया चौकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हैं।

           वह खराब सेहत का हवाला देकर भारत में पेशी पर आने से इनकार कर चुका है। कभी कभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही उसकी पेशी होती है। भारत में उसकी कई संपत्तियां भी जब्त की जा चुकी हैं।

भांजे नीरव को भारत लाने की मिल चुकी है मंजूरी
          इस घोटाले का मुख्य आरोपी चौकसी का भांजा नीरव मोदी लंदन की जेल में है। वहां की अदालत और सरकार ने उसके प्रत्यर्पण की मंजूरी भी दे दी है। लेकिन नीरव ने प्रत्यर्पण के फैसले को लंदन के हाईकोर्ट में Lचुनौती दी है। इस मामले में हाईकोर्ट का फैसला आने में 10 से 12 महीने का वक्त लग सकता है।

( स्रोत : दैनिक भास्कर)