Oxygen crisis: कोरोना संकट में ऑक्सिजन निर्यात पर उठ रहे सवाल, सरकार ने दी सफाई
ऑक्सिजन संकट (oxygen crisis) के समय देश से दोगुना ऑक्सिजन निर्यात पर सवाल उठ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती तादाद के बीच राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में ऑक्सिजन की भारी कमी हो गई है। कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज में ऑक्सिजन की अहम भूमिका है। लेकिन इस संकट के बावजूद भारत ने वित्त वर्ष 2020-21 के पहले 10 महीनों में पूरे वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में दोगुना ऑक्सिजन का निर्यात किया। डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स के आंकड़ों में यह खुलासा हुआ है।
इस अवधि के दौरान भारत कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा 3 प्रभावित देशों में शामिल था। अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 के दौऱान भारत ने 9301 मीट्रिक टन ऑक्सिजन का निर्यात किया जिससे उसे 8.9 करोड़ रुपये की कमाई ।
(स्रोत : नवभारत टाइम्स)
No comments:
Post a Comment