बिहार में बढ़ता जा रहा कोरोना का खतरा, CM नीतीश कुमार आज ले सकते हैं बड़ा फैसला
बिहार में कोरोना संक्रमण का दायरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। सोमवार को प्रदेश में 935 पॉजिटिव मिले थे। इनमें अकेले पटना से मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 432 है। 935 नए संक्रमित मिलने के बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4143 हो गई है। सिर्फ पटना में 1881 एक्टिव केस हो गए हैं। इससे पहले 10 अक्टूबर, 2020 को एक दिन में एक हजार से अधिक संक्रमित मिले थे। स्थिति को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिलों की तैयारी और स्थिति पर विमर्श के लिए आज सभी जिलाधिकारियों व अन्य अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे। इस दौरान कोई बड़ा फैसला लिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
हर रोज एक लाख कोरोना जांच के आदेश
कोरोना के तीव्र गति से बढ़ रहे मामलों को ध्यान में रख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को यह निर्देश दिया है कि हर रोज एक लाख कोरोना जांच कराई जाए। इस बात का भी ख्याल रखा जाए कि अधिक से अधिक आरटीपीसीआर जांच हो। जितनी तेजी से जांच होती है उतना ही अधिक फायदा होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर जिलों की तैयारी और स्थिति पर विमर्श के लिए मंगलवार को वह सभी जिलाधिकारियों व अन्य अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे। यह कहा है कि बहुत जगहों पर कार्यक्रमों से परहेज रखा जाए। एहतियात के तौर पर स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद किया गया है। कोरोना के मामले पूरे देश में बढ़ रहे हैैं।
(स्रोत: दैनिक जागरण)
No comments:
Post a Comment