BSEB Bihar Board Matric Result: मैट्रिक का परिणाम घोषित, पूजा, शुभदर्शिनी और संदीप बने टॉपर
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की ओर से मैट्रिक (Matric or 10th.) 2021 का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने वर्चुअल परिणाम घोषित किया।
इसके साथ परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया। रोहतास के संदीप, जमुई की पूजा और शुभदर्शिनी ने परीक्षा में टॉप किया है। तीनों को 484 अंक मिले हैं। 96.80 प्रतिशत के साथ तीनों ने संयुक्त रूप से बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रथम श्रेणी में 4,13,087 छात्र सफल हुए, इनमें 2,47,496 लड़के और 1,65,591 लड़कियां हैं। ज्यादातर छात्र दूसरी श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। इनकी संख्या 5 लाख 615 है। वहीं 3 लाख 78 हजार 980 छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं। 372 छात्र कंपार्टमेंट से पास हुए हैं।
No comments:
Post a Comment