Monday, 26 April 2021

चीन ने भारत को मेडिकल सप्लाई पहुंचा रही फ्लाइट्स रोकी

 चीन ने भारत को मेडिकल सप्लाई पहुंचा रही फ्लाइट्स रोकी



      चीन ने कोरोना संकट से जूझ रहे भारत को मदद का ऑफर देकर एक बार फिर धोखा दिया है। चीन की सरकारी विमानन कंपनी सिचुआन एयरलाइंस ने भारत के लिए अपनी सभी कार्गों फ्लाइट्स को अगले 15 दिनों के लिए रोक दिया है। इन विमानों के जरिए भारत को अतिआवश्यक ऑक्सीजन कांसंट्रेटर और अन्य चिकित्सीय उपकरणों की आपूर्ति की जा रही थी। अब चीन के निजी कारोबारियों से भारत को मेडिकल इक्यूपमेंट्स मिलने में परेशानी खड़ी हो गई है।


आपदा में अवसर तलाश रहा चीन

       यह भी शिकायत आ रही है कि चीनी मैनूफैक्चर्स ने ऑक्सीजन संबधी इक्यूपमेंट्स की कीमतों को 35 से 40 फीसदी तक बढ़ा दिया है। इतना ही नहीं, चीन से भारत को सामान पहुंचाने में लगने वाली फीस में भी 29 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। शंघाई में माल भेजने की कंपनी साइनो ग्लोबल लॉजिस्टिक के सिद्धार्थ सिन्हा ने पीटीआई को बताया कि सिचुआन एयरलाइंस के फैसले से दोनों देशों के कारेाबारियों द्वारा तेजी से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने और भारत को भेजने में बाधा उत्पन्न होगी।
        

No comments:

Post a Comment