ससुराल पहुंचकर सरहज के साथ की गंदी हरकत, पत्नी ने भाइयों के साथ मिलकर कर दिया यह हाल
इमामगंज ( गया ): बभंडीह गांव के गोविंद भारती की हत्या ससुराल वालों ने मंगलवार की रात की थी। इस हत्या के पीछे की जो कहानी सामने आई उससे लोग चौंक गए। शराब पीने के बाद युवक ने अपनी सरहज से गंदी हरकत (Dirty Act) कर रहा था। यह बात ससुरालवालों को नागवार गुजरी। तब उनलोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। इस आशय की जानकारी गुरुवार को प्रेस वार्ता कर डीएसपी अजित कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि ससुराल वालों ने हत्या की बात स्वीकार की है। पुलिस ने पत्नी समेत चार को जेल भेज दिया है।
सरहज से की अश्लील हरकत तो गुस्से में आ गए ससुराल के लोग
घटना कुछ इस तरह है कि गोविंद अपनी पत्नी से झगड़ा करने के बाद अपनी ससुराल दोनयां गांव गया था। पत्नी ने यह बात मायके वालों को बता दी। ससुरालवालों का कहना था कि गोविंद जब ससुराल पहुंचा तो वह शराब के नशे में धुत था। यहां तक तो सबने बर्दाश्त किया। लेकिन नशे की हालत में वह अपनी सरहज के साथ मर्यादा की सीमा लांघने लगा। यह देखकर ससुर बाना भारती, साला रामकेशर भारती, राजेश भारती, प्रवेश भारती और राकेश भारती ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इससे उसकी मौत हो गई।
पहले कुएं में डाला शव फिर निकालकर फेंक दिया बधार में
इसके बाद उसकी पत्नी ने मायके वालों के साथ मिलकर गोविंद के शव को कुएं में डाल दिया। हालांकि इसमें पकड़े जाने का डर था। इसके बाद किसी तरह से शव को कुएं से बाहर निकाला और उसे आहर में फेंक दिया। इस पूरी घटना का चश्मदीद पड़ोसी हरि यादव था। लेकिन उसे उनलोगों ने धमकी दी कि मुंह खोला तो जान से मार देंगे। पुलिस अनुसंधान में मामला खुलता चला गया।
डीएसपी ने बताया कि अनुसंधान में हत्या करने वाली जगह पर खून के निशान मिले। कुआं से शव निकालने वाला सामान और मृतक की साइकिल ससुराल से बरामद की गई है। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में ससुर बाना भारती, साला रामकेशर भारती, राजेश भारती, और मृतक की पत्नी ललिता देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। दो अन्य आरोपित फरार है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
(स्रोत: दैनिक जागरण)
No comments:
Post a Comment