सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कोरोना वायरस से संक्रमित
नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने पिछले दो-तीन दिन में उनके संपर्क आए लोगों से अपनी जांच कराने का आग्रह किया।
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, सूचना एवं प्रसारण, भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों का प्रभार संभाल रहे जावड़ेकर ने ट्वीट के जरिए खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना दी।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज कोविड पॉजिटिव पाया गया। पिछले दो-तीन दिन में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे कृपया अपनी जांच करा लें।’’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा जैसे कई शीर्ष नेता हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
No comments:
Post a Comment