पटना में कोरोना से मौत के बाद दलाली का घिनौना खेल, 70 कदम लाश ले जाने को 10 हजार की मांग
अनिल कुमार, पटना सिटी: कोरोना से मरने वालों की बढ़ती संख्या के बाद गुलबी घाट पर शवदाह गृह की स्थिति खराब होती जा रही है। एक चिता ठंडी होने से पहले ही तीन शव कतार में रखे होते हैं। कोरोना संक्रमण के भय से मृतक के स्वजन शरीर को छूने से डर रहे हैं। अंतिम संस्कार के लिए गुलबी घाट पर एंबुलेंस से आए शव को विद्युत शवदाह गृह ले जाने के लिए दलाली का खेल जारी है।
मजबूरन बड़ी रकम देनी पड़ रही
गुरुवार को तहकीकात में गुलबी घाट पर एंबुलेस से आए शवों को अंतिम संस्कार के लिए विद्युत शवदाह तथा लकड़ी से जलाने वाले घाट तक शव पहुंचाने का घिनौना खेल सामने आया। घाट पर खड़े दलालों का एक समूह एंबुलेंस के आते ही सक्रिय दिखा। समूह के सदस्य अंतिम संस्कार के लिए महज 50 से 70 कदम की दूरी तक पहुंचाने के लिए पांच से दस हजार रुपये की मांग करता दिखा। शव के साथ पहुंचे स्वजनों ने जब बड़ी रकम मांगने का कारण जानना चाहा तो बोले कि हम जान हथेली पर लेकर कोरोना संक्रमितों को अंतिम संस्कार के लिए पहुंचा रहे हैं। कोरोना संक्रमित शव होने से स्वजन भी बड़ी मांग को सुनकर ठगा महसूस कर रहे थे। इधर दलालों की दबंगई के आगे अंतिम संस्कार करने वालों को मजबूरन बड़ी रकम देनी पड़ रही थी।
(स्रोत: दैनिक जागरण)
No comments:
Post a Comment