Monday, 19 April 2021

अब भारतीय रेलवे चलाएगा ऑक्सीजन एक्सप्रेस, रो-रो सेवा के जरिए 7 खाली टैंकर विशाखापट्टनम रवाना

 अब भारतीय रेलवे चलाएगा ऑक्सीजन एक्सप्रेस, रो-रो सेवा के जरिए 7 खाली टैंकर विशाखापट्टनम रवाना


            रेलवे ने कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखते हुए ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुंबई मंडल की टीम ने 24 घंटे के भीतर कलंबोली गुडस यार्ड में फ्लैट वैगनों में टैंकरों के लोडिंग / अनलोडिंग की सुविधा के लिए एक रैंप का निर्माण किया है।
            7 खाली टैंकरों के साथ रो-रो सेवा वसई रोड, जलगांव, नागपुर, रायपुर जंक्शन से होकर ईसीओआर (ECoR) जोन में विशाखापत्तनम स्टील प्लांट जाएगी, जहां इन्हें लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन से भरा जाएगा। यह गाड़ी कलंबोली यार्ड से आज रात 8.05 बजे को रवाना हुई।

(स्रोत: नवभारत टाइम्स)

No comments:

Post a Comment