बिहार में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई तीव्रता
8.49 मिनट पर महसूस किए गए झटके
सोमवार की रात में भूकंप की सूचना पर लोग एक दूसरे को फोनकर खबर लेने लगे। इंटरनेट मीडिया पर भी इससे जुड़े संदेश साझा किए जाने लगे। करीब 8.49 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। एहतियातन लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। बिहार की राजधानी के अधिकांश लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया। अचानक जब घरों के पंखे हिलने लगे तो लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। पटना की सड़कों पर काफी लोग निकलकर दहशत में आ गए। पटना के बोरिंग रोड, राजीव नगर, इंद्रपुरी, कंकड़बाग और जयप्रकाश नगर के निवासी सड़कों पर दिखे। नालंदा के पास शेखपुरा के गिरिहिंडा में कई लोगों ने झटका महसूस किया, जिसके बाद घबराहट में लोग घरों से बाहर निकल आए। गिरिहिंडा के जीएनएम कॉलेज के छात्रावास से निकलकर लड़कियां बाहरी परिसर में आ गईं।
(स्रोत: देनिक जागरण)
No comments:
Post a Comment