कोविड-19 के उपचार में ऑक्सीजन का तर्कसंगत इस्तेमाल सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सरकार ने समिति बनाई
नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के उपचार में ऑक्सीजन का ‘‘तर्कसंगत’’ इस्तेमाल सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को एक समिति गठित की।
राष्ट्रीय राजधानी स्थित अस्पताल संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति चरमराने जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं।
सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने ‘ऑक्सीजन ऑडिट समिति’ गठित करने का आदेश जारी किया जो व्यर्थ खपत के क्षेत्रों को चिह्नित करेगी।
आदेश में कहा गया कि समिति सुनिश्चित करेगी कि कोविड-19 के रोगियों के उपचार में ऑक्सीजन का ‘तर्कसंगत’ इस्तेमाल हो।
No comments:
Post a Comment