आइआइटी पटना के 18 छात्र कोरोना पॉजिटिव, हॉस्टल सील; एनएमसीएच में तीन की मौत
बिहार की राजधानी पटना में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सोमवार को आइआइटी पटना के 18 छात्रों के कोराना पॉजिटिव मिलने पर हॉस्टल सील कर दिया गया है। वहीं एनएमसीएच में कोरोना से तीन की मौत हो गई है। इनमें दो वृद्ध व एक युवती शामिल है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।
आइआइटी पटना के 18 छात्र कोरोना संक्रमित होने के बाद पूरे कैम्पस का माहौल गर्म हो गया। दो दिन पूर्व कुछ छात्रों की कोरोना जांच की गई थी, जिसमें दो छात्र संक्रमित मिले थे। इसके बाद सोमवार दो छात्रों के संपर्क में आए 41 छात्रों की जांच कराई गई, इसमें देर शाम तक 16 छात्र संक्रमित मिले। इससे संक्रमित छात्रों की संख्या 18 पहुंच गई। एक साथ इतना मामला मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने मामले में सर्तकता आरंभ कर दी है। आइआइटी प्रशासन ने भी सात दिनों तक के लिए छात्रावास को सैनिटाइज करा कर सील कर दिया है। सात दिनों तक संस्थान में सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।
बीडीओ विकास आंनद ने बताया कि पूरे मामले पर प्रशासन की नजर है। सभी छात्रों पर प्रशासन की नजर है, उनकी स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा रहा है।
(स्रोत: दैनिक जागरण)
No comments:
Post a Comment