Thursday, 18 March 2021

अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्‍टेशन से धरती पर NASA गिरा रही है 3 टन वजनी बैट्री

     अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्‍टेशन से      धरती पर NASA गिरा रही है 3 टन वजनी बैट्री

iss nasa

      अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्‍टेशन से 2.9 टन वजनी बैट्री करीब 426 किलोमीटर की ऊंचाई से धरती पर NASA द्वारा गिराई जा रही है। इस बैट्री का इस्‍तेमाल अंतरिक्ष स्‍टेशन को रोशन करने के लिए किया जाता था। हालांकि यह बैट्री अब पुरानी हो गई है और उसे धरती पर भेजा जा रहा है। 

           इस बैट्री को स्‍पेस स्‍टेशन के विशाल रोबॉटिक भुजा से जोड़ा गया था। इसी की मदद से अब बैट्री को धरती की ओर भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment