पंत को IPL में दिल्ली टीम की कमान:बतौर कप्तान पहली बार IPL खेलेंगे ऋषभ पंत,
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने 14वें सीजन के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तान बना दिया है। पंत बतौर कप्तान पहली बार टूर्नामेंट खेलेंगे। टीम के रेग्युलर कप्तान श्रेयस अय्यर कंधे में चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
अय्यर इंग्लैड के खिलाफ वनडे में फील्डिंग करते समय चोटिल हुए थे। तब उनकी जगह प्लेइंग-11 में पंत को खिलाया गया था। दो वनडे में पंत ने फिफ्टी लगाई थी। भारत ने इंग्लैंड को सीरीज में 2-1 से हराया था। पंत घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं। वे 2017 में कप्तान रहे थे।
फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी
दिल्ली फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी। पोस्ट में लिखा- IPL 2021 के लिए ऋषभ पंत हमारी टीम के कप्तान होंगे। श्रेयस अय्यर चोट के चलते टूर्नामेंट के इस सीजन से बाहर हो गए हैं। उनको इंडिया VS इंग्लैंड वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी।
No comments:
Post a Comment