Tuesday, 30 March 2021

तेज गर्मी से Ice Cream कंपनियों की चांदी हुई

तेज गर्मी से Ice Cream कंपनियों की चांदी हुई


       अचानक बढ़ी गर्मी ने आइसक्रीम कंपनियों की बिक्री में भारी बढ़ोतरी की है। साथ ही देश की कई बड़ी डेयरी प्रोडक्ट कंपनियां आप को ठंडा रखने के लिए नए नए प्रोडक्ट्स लेकर आ रहे है। आइए देखते है गर्मी के सीजन में क्या नया आ रहा है। अभी मार्च खत्म नहीं हुआ है और देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री छू रहा है।

      ऐसे में देश की सबसे बड़ी दूध उत्पादक अमूल, इस गर्मी सीजन में आप के लिए आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स और मिल्क बेस्ड ड्रिंक्स की नई रेंज लेकर आ रही है।आलम ये है कि अभी से अमूल की बिक्री में 30 से 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
सेल में 30 फीसदी की ग्रोथ हुई 
      GCMMF के MD आर एस सोढ़ी का कहना है कि अगर हम मार्च 2019 से सीधा तुलना करे तो आज के हिसाब से ही बिक्री में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।

No comments:

Post a Comment