Friday, 19 March 2021

ओलिम्पिक हेतु एशियन क्वॉलिफायर : टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल, साथियान और सुतीर्था नेकिया तोक्यो ओलिंपिक के लिए किया क्वालीफाई

 

ओलिम्पिक हेतु एशियन क्वॉलिफायर : टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल, साथियान और सुतीर्था नेकिया तोक्यो ओलिंपिक के लिए किया क्वालीफाई

        भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल (Achanta Sharath Kamal), जी साथियान और महिला खिलाड़ी सुतीर्था मुखर्जी ने गुरुवार को तोक्यो ओलिंपिक का टिकट कटा लिया। शरत कमल ने एशियन ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट के पुरुष एकल के दूसरे राउंड रोबिन मैच में पाकिस्तान के मोहम्मद रमीज को हराकर तोक्यो ओलिंपिक में अपनी जगह सुरक्षित की।
        कमल ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को केवल 22 मिनट में 11-4, 11-1, 11-5, 11-4 से हराया जिससे उन्होंने ग्रुप में अपने लिए कम से कम दूसरा स्थान पक्का किया। इससे उन्होंने प्रतियोगिता में सर्वाधिक रैंकिंग का खिलाड़ी होने के कारण इसी साल तोक्यो ओलिंपिक में अपनी जगह भी सुरक्षित की।
      तमिलनाडु के साथियान ने पहले शरत कमल को 4-3 (11-9, 15-13, 5-11, 7-11, 10-12, 11-9, 11-8) से मात दी और फिर दिन के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के रमीज को 4-0 से हराया। साथियान ने रमीज को 11-5, 11-8, 11-9, 11-2 से शिकस्त दी।
      वहीं, महिला एकल में सुतीर्था मुखर्जी ने देश की मणिका बत्रा को हराकर ओलिंपिक का टिकट कटाया। सुतीर्था ने बत्रा को 7-11, 11-7, 11-4, 4-11, 11-5, 11-5 से मात दी। हालांकि सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग होने के चलते बत्रा का भी तोक्यो में खेलना तय है।

No comments:

Post a Comment