पाकिस्तान में ईसाई युवक को पांच साल बाद मिली जमानत
पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में करीब पांच साल से जेल में बंद एक ईसाई युवक को अब जाकर जमानत मिली है। उसे बगैर ट्रायल के ही इतने समय तक जेल में रखा गया।
लाहौर हाई कोर्ट ने सोमवार को नबील मसीह की जमानत मंजूर की। सुनवाई के दौरान नबील के वकील ने कोर्ट से कहा, 'मेरा मुवक्विल करीब पांच वर्षो से सलाखों के पीछे है और उसके ट्रायल में कोई प्रगति नहीं हुई है। फारेंसिक रिपोर्ट से भी यह साबित हो चुका है कि वाट्सएप ग्रुप पर डाला गया कथित ईशनिंदा पोस्ट नबील ने तैयार नहीं किया था। उस समय वह नाबालिग था। ऐसा लगता है कि मौलवियों और स्थानीय लोगों के दबाव में पुलिस ने नबील पर एफआइआर दर्ज की थी।'
No comments:
Post a Comment