एक्टर जितेंद्र के खिलाफ बहन ने लगाए यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप
वेटरन एक्टर जितेंद्र एक विवाद में बुरे फंसते नजर आ रहे हैं। 75 वर्षीय इस एक्टर पर उनकी चचेरी बहन ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जिसके बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
पीड़िता जितेंद्र की चचेरी बहन हैं। उनके मुताबिक जब वह 18 साल की थी तब 28 साल के जितेंद्र ने उनसे यौन दुर्व्यवहार किया था। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने अपने माता-पिता के देहांत के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया, ताकि उन्हें अपने भतीजे की करतूत जानकर दुख न पहुंचे।
पुलिस को की गई शिकायत के मुताबिक, जितेंद्र पीड़िता को उसके पिता की परमिशन से फिल्म की शूटिंग दिखाने ले गए थे। जिसके बाद होटल में उन्होंने रात में नशे की हालत में पीड़िता के साथ यौन दुर्व्यवहार किया। शिकायत के बाद पीड़िता और उसके परिवार ने न्याय के साथ ही अपनी पहचान छिपाए रखने की बात कही है
(स्रोत : अमर उजाला )
No comments:
Post a Comment