Tuesday, 30 March 2021

गायों के चारे में हो रहा था खेल, मौत होने पर चुपचाप दफना रहे थे गौशाला के अंदर

गायों के चारे में हो रहा था खेल, मौत होने पर चुपचाप दफना रहे थे गौशाला के अंदर


        नोएडा. जलपुरा गौशाला (jalpura Cowshed) में हुई एक दर्जन से अधिक गायों की मौत (Cow Death) के मामले में एक नया खुलासा हुआ है
    ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) डवलपमेंट अथॉरिटी के विशेष कार्याधिकारी की ओर से इस मामले में सेक्टर ईकोटेक-3 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एफआईआर (FIR) के मुताबिक, वहां तैनात कर्मचारी गायों के चारे में खेल करते थे। जिसके चलते गौशाला में चारे की कमी हो रही थी। चारा नहीं मिलने से गायों की मौत हो गई। 
       मुकदमे में बताया गया है कि वहां तैनात कर्मचारियों की लापरवाही से गाय कमजोर हो गईं। गांव वालों का तो यह भी आरोप है कि जब गाय मर जाती थीं तो कर्मचारी चुपचाप उन्हें गौशाला में ही दफना देते थे। एक बार तो ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बना लिया था।

       गौरतलब रहे जलपुरा गांव की इस गौशाला में गायों के मरने का यह कोई पहला मामला नहीं है। बीते साल सितम्बर में भी इस गौशाला में करीब आधा दर्जन गायों की मौत हो गई थी। हालांकि उस वक्त गायों की मौत की वजह भूख न होकर कुछ और ही सामने आई थी।

( स्रोत: न्यूज 18 )

No comments:

Post a Comment