रांची में भीषण दुर्घटना : ट्रक और पिकअप की सामने से टक्कर; हादसे पिकअप ड्राइवर की मौत, ट्रक ड्राइवर की हालत गंभीर
रांची के खलारी इलाके में शुक्रवार सुबह एक ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ड्राइवर को रांची के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा सिमरिया- राांची मुख्य मार्ग पर डुंडु गांव के पास हुआ। टमाटर से भरी पिकअप सिमरिया से रांची जा रही थी। उसी दौरान रांची के पिपरवार की तरफ से एक खाली ट्रक आ रहा था। अनियंत्रित होकर दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए, जबकि ट्रक का ड्राइविंग सीट का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक पिकअप ड्राइवर का नाम दामोदर महतो (40) है, जो चतरा के सिमरिया के पुरंडरा गांव के रहने वाला था।
No comments:
Post a Comment