बुर्का पर रोक के पक्ष में स्विट्जरलैंड
स्विट्जरलैंड में बुर्का को पहनने के संबंध में जनमत संग्रह करने का आयोजन किया गया । इस जनमत संग्रह में 51% से अधिक लोगो ने बुर्का पहनने की प्रथा को नागरिकों की सुरक्षा के लिये संभावित खतरा माना तथा बुर्का प्रथा पर रोक लगाने का समर्थन किया।
यूरोप के अनेक देश पहले से ही इस बुर्का प्रथा पर रोक लगा चुके है तथा इसे गैरकानूनी घोषित कर चुके हैं। इन देशों में यदि कोई बुर्का पहन कर घर से बाहर देखा जाता है , तो उसके लिए उचित दंड का प्रावधान है।
No comments:
Post a Comment