धरती का एक हिस्सा तेजी से हो रहा है ठंडा, प्रशांत महासागर में बढ़ रही ठंड, गरम बने हुए हैं एशिया-अफ्रीका
पृथ्वी का एक हिस्सा दूसरे से ज्यादा हो रहा है ठंडा
ओस्लो: अरबों जीवों का प्राकृतिक घर यानि हमारी पृथ्वी का एक हिस्सा दूसरे के मुकाबले बहुत तेजी से ठंडा हो रहा है।
नार्वे स्थित ओस्लो विश्वविद्यालय के ताजा शोध में कहा गया है कि प्रशांत महासागर की तरफ का धरती का आधा हिस्सा अफ्रीकी हिस्से के मुकाबले अपनी गर्मी को ज्यादा तेजी से खो रहा है। इस शोध के दौरान 40 करोड़ साल के कंप्यूटर मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।
(स्रोत: नवभारत टाईम्स)
No comments:
Post a Comment