गूगल ने बताया, कि ऐसा करने से आपकी ब्राउजिंग पर नजर नहीं रख सकेगी कंपनी
गूगल ने बुधवार को कहा कि एक बार अपने सिस्टम से थर्ड पार्टी कुकीज को खत्म करने के बाद वह लोगों के इंटरनेट ब्राउजिंग पर नजर रखना छोड़ देगी। कंपनी ने कहा कि उसके लिए लोगों की निजता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता है। वह क्रोम पर ब्राउजिंग करने वाले व्यक्तियों की पहचान के लिए कोई वैकल्पिक तकनीक नहीं विकसित करेगी।
पिछले साल जनवरी में कंपनी ने एलान किया था कि वह अगले दो वर्षो में चरणबद्ध तरीके से अपने ब्राउजर क्रोम को थर्ड पार्टी कुकीज से मुक्त बना देगी। थर्ड पार्टी कुकीज छोटे-छोटे कोड होते हैं, जिनका उपयोग वेबसाइट के विज्ञापनदाता यूजर के व्यक्तिगत ब्राउजिंग को रिकॉर्ड करने के लिए करते हैं। इसके आधार पर व्यक्तियों की रुचि का पता लगाया जाता है और उसी के मुताबिक उन्हें ऑनलाइन विज्ञापन भेजे जाते हैं।
No comments:
Post a Comment