हरियाणा में कोरोना वैक्सीन के बारे में लोगों में अफवाह: गाय का खून तथा सुअर के मांस से बनने का शक
हरियाणा के पलवल में कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के बीच अफवाह से वैक्सीनेशन ड्राइव प्रभावित हो रही है। जिले के 50-60 लोगों ने स्थानीय प्रशासन के साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर कहा है कि वह कोरोना की वैक्सीन नहीं लगावाना चाहते हैं।
लोगों को डर है कि वैक्सीन में गाय का खून, मीट और फैट मिला हुआ है। प्रदेश के ग्रामीण जिले नूंह और पलवल में लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर काफी विरोध कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को लोगों की चिंताओं से अवगत कराया गया है। लोगों के बीच अफवाह है कि वैक्सीन में सुअर का मीट शामिल है जिससे बांझपन हो सकता है।
(स्रोत: नवभारत टाइम्स)
No comments:
Post a Comment