3 वर्ष की बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार
जमुई: पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार के सुबह जमुई जिले के खैरा थाना के एक गांव में एक 3 वर्षीय बच्ची का बलात्कार एक 19 वर्षीय योवक ने किया है। ग्रामीणों ने आरोपी युवक हरेराम मांझी की अच्छे से पिटाई करने के बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार, बच्ची को गंभीर अंदरूनी चोटें आयीं हैं।
खैरा थाना के एस एच ओ शम्भू शर्मा ने बताया कि बच्ची की माँ के शिकायत के आधार पर जमुई जिला के महिला थाना में प्राथमिक सूचना (FIR) दर्ज कर ली गयी है।
उन्होंने बताया कि सोमवार घटना सोमवार को सुबह 10 बजे घटित हुआ। हरेराम ने बच्ची को एक एकांत पड़े मकान में ले गया तथा वहीं उसके साथ दुष्कर्म किया। उस बच्ची की रुलाई तथा चिल्लाहट सुनकर लोग पहुंचे तथा आरोपी को पकड़ कर उसकी अच्छे से पीटाई की। सींचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची तथा आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी युवक इसी जिले के चंद्रपुर थाना के कैय्यार धन्वा गांव का निवासी है।
No comments:
Post a Comment