Friday, 26 February 2021

पत्नी ने गर्भपात छिपाने के लिए किया दूसरे की बच्ची का किडनैप

 पत्नी ने गर्भपात छिपाने के लिए किया दूसरे की बच्ची का किडनैप

         पिम्परी चिंचवाड़ पुलिस ने एक ऐसी पत्नी को गिरफ़्तार किया है जिसने अपनी गर्भपात सम्बन्धी बात को अपने ससुराल वालों से छुपा लिया। इस महिला ने अपने गर्भपात की खबर को छुपाने के लिए , एक दूसरे व्यक्ति की बच्ची का किडनैप कर लिया। उक्त महिला ने अपने पति को अपने द्वारा किडनैप किये हुए बच्ची को अपनी बच्ची कह कर मिलाया।
 

No comments:

Post a Comment